Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol Diesel Price: कीमतों में बढ़त से राहत, लेकिन महंगा क्रूड जल्द खत्म कर सकता है राहत का सिलसिला

Petrol Diesel Price: कीमतों में बढ़त से राहत, लेकिन महंगा क्रूड जल्द खत्म कर सकता है राहत का सिलसिला

दो हफ्ते से ज्यादा वक्त से पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया गया। सितंबर के दौरान दो बार में ईंधन कीमतें 30 पैसे कम हुई हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 21, 2021 8:53 IST
पेट्रोल और डीजल...- India TV Paisa

पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़त से राहत

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बीच आज भी घरेलू खुदरा बाजार में तेल की कीमतें स्थिर रही हैं। तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिये पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिये हैं और इसमें पिछले दिन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये लगातार 16वां दिन है जब तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि अब आशंका बन गई है कि राहत का ये सिलसिला जल्द खत्म हो सकता है। दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कोई संकेत नहीं हैं। बीते 10 दिन में ब्रेंट 3 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो चुका है। हालांकि इस अवधि से ज्यादा वक्त से पेट्रोल डीजल कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। 

एक महीने में करीब 9 प्रतिशत बढ़ा कच्चा तेल

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, जिससे तेल कंपनियों पर दबाब भी बढ़ा है। बीते एक महीने में क्रूड 9 प्रतिशत महंगा हो चुका है। वहीं एक हफ्ते के दौरान इसमें करीब 3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड फिलहाल 75 डॉलर के करीब चल रहा है, जो कि भारत के लिये अनुकूल अधिकतम कीमतों के स्तर से काफी ऊपर है। तेल उत्पादक देशों को आगे मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे वो आने वाले समय में उत्पादन और बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। जानकारों की माने तो मांग बढ़ने के साथ छोटी अवधि में कीमतों में तेजी बनी रहेगी, हालांकि मांग के स्थिर होने और उसी के हिसाब से उत्पादन बढ़ने पर कीमतें एक सीमा से ऊपर नहीं जायेंगी।

कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल कीमतें

इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर है। 
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 101.62 रुपये और डीजल 91.71 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.70 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 98.04 रुपये और डीजल 88.78 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 103.79 रुपये और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 108.13 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 98.94  रुपये और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 96.21 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
देहरादून में आज पेट्रोल 97.68 रुपये और डीजल 89.43 रुपये प्रति लीटर
और शिमला में आज पेट्रोल 98.74 और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। 

सितंबर में 30 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
सितंबर के महीने में लंबे समय के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली। इस दौरान 2 बार तेल कंपनियों ने खुदरा कीमतें घटाई हैं। महीने की शुरुआत यानी 01 सितंबर को भारतीय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर तक कटौती की। इसके बाद इतनी ही कटौती 5 सितंबर को भी की गयी। यानि एक हफ्ते के समय में खुदरा कीमतें 30 पैसे प्रति लीटर तक घटा दी गयीं। 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट, घरेलू बाजारों में दिख सकता है दबाव

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement