Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने विदेशों से कर्ज जुटाने के नियमों को किया आसान, रुपए को मजबूत बनाने का एक और प्रयास

RBI ने विदेशों से कर्ज जुटाने के नियमों को किया आसान, रुपए को मजबूत बनाने का एक और प्रयास

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विनिर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए विदेशों से कर्ज जुटाने के नियमों को सरल बनाया है। साथ ही भारतीय बैंकों को मसाला बांड के विपणन की अनुमति दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 19, 2018 20:22 IST
RBI- India TV Paisa
Photo:RBI

RBI

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विनिर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए विदेशों से कर्ज जुटाने के नियमों को सरल बनाया है। साथ ही भारतीय बैंकों को मसाला बांड के विपणन की अनुमति दी है। यह रुपए की विनिमय दर में गिरावट थामने के सरकार के उपायों के अनुरूप है। 

अर्थव्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले सप्ताह हुई समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने रुपए में गिरावट को थामने और चालू खाते के बढ़ते घाटे पर अंकुश लगाने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। इसमें विदेशों से कर्ज लेने के नियमों में ढील समेत अन्य उपाय शामिल हैं। 

आरबीआई ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा कि सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) नीति के कुछ पहलुओं को उदार बनाया गया है। इसमें रुपए में विदेशों में जारी होने वाले बांड (मसाला बांड) शामिल हैं। 

संशोधित नीति के तहत विदेशों से कर्ज उठाने की पात्र इकाइयों को 5 करोड़ डॉलर या इसके समरूप राशि एक साल की न्यूनतम औसत परिपक्वता अवधि के लिए जुटाने की अनुमति होगी। इससे पहले औसत न्यूनतम परिपक्वता अवधि तीन साल थी। 

केंद्रीय बैंक ने नियमों में बदलाव लाते हुए भारतीय बैंकों को विदेशों में मसाला बांड के विपणन की अनुमति भी दे दी है।  अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को लगभग 72.98 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि, बुधवार को रुपया 61 पैसे मजबूत होकर 72.37 पर आ गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement