Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रघुराम राजन नहीं बनना चाहते दोबारा RBI गवर्नर, पीएम मोदी की इच्‍छा अपने पद पर बने रहें राजन

रघुराम राजन नहीं बनना चाहते दोबारा RBI गवर्नर, पीएम मोदी की इच्‍छा अपने पद पर बने रहें राजन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने यह संकेत दिए है कि सितंबर में उनके कार्यकाल के समाप्त होने के बाद वह गवर्नर पद नहीं बने रहना चाहते है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: June 01, 2016 17:52 IST
रघुराम राजन नहीं बनना चाहते दोबारा RBI गवर्नर, पीएम मोदी की इच्‍छा अपने पद पर बने रहें राजन- India TV Paisa
रघुराम राजन नहीं बनना चाहते दोबारा RBI गवर्नर, पीएम मोदी की इच्‍छा अपने पद पर बने रहें राजन

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन सितंबर में अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद दूसरा कार्यकाल नहीं लेना चाहते। हाल में आईं मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। राजन इस बावत सरकार तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं। गवर्नर पद छोड़ने के बाद राजन का मन अमेरिकी विश्वविद्यालय में जाकर भारतीय अर्थव्यवस्था पर शोध कार्य करने का है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उलट चाहते हैं कि राजन दूसरे कार्यकाल में भी गवर्नर पद पर बने रहें।

सुब्रामण्यन स्वामी ने किया था राजन का विरोध

राजन पर हाल ही में भाजपा नेता सुब्रामण्‍यन स्वामी ने हमला किया है और उन्‍हें पद से तुरंत हटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दो बार पत्र भी लिखा है। इसमें राजन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। स्‍वामी के आरोपों की अनदेखी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये इच्छा जताई है कि राजन अभी इस पद पर बने रहे। स्वामी द्वारा की गई आलोचना पर भाजपा के कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में स्वामी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का समर्थन प्राप्त है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी राजन को आरबीआई गवर्नर के तौर पर 2 साल का सेवा विस्‍तार देना चाहते हैं। रघुराम राजन पर लगे आरोप के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनका समर्थन किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार जेटली ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि यदि राजन को पद से हटाया जाता है तो इसका दुनियाभर में गलत संदेश जाएगा। राजन को विभिन्न औद्योगिक संगठनों और थिंक टैंक का समर्थन भी प्राप्‍त है, जो ये सोचते है की वह विश्व के बहतरीन अर्थशास्त्रियों में से एक हैं। उनका कहना है कि राजन भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव कर सकते हैं, जो देश की तरक्की के लिए सही होंगे।

यह भी पढ़ें- मोदी ने पहली बार की राजन को लेकर टिप्‍पणी, कहा उनकी दोबारा नियुक्ति में मीडिया न ले रुचि

यह भी पढ़ें- जेटली ने कहा राजन के खिलाफ व्यक्तिगत हमलों का समर्थन नहीं, RBI व सरकार के बीच लगातार संवाद जारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement