Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियोफाई डाटा कार्ड बाजार में सबसे आगे, लगातार बढ़ रही है डाटा खपत

रिलायंस जियोफाई डाटा कार्ड बाजार में सबसे आगे, लगातार बढ़ रही है डाटा खपत

जियोफाई लगातार साल 2017 की दूसरी तिमाही में डाटा कार्ड खंड में हावी रही। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 91 फीसदी रही, जबकि हुवेई की बाजार हिस्सेदारी 3% रह गई।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: August 31, 2017 19:24 IST
रिलायंस जियोफाई डाटा कार्ड बाजार में सबसे आगे, लगातार बढ़ रही है डाटा खपत- India TV Paisa
रिलायंस जियोफाई डाटा कार्ड बाजार में सबसे आगे, लगातार बढ़ रही है डाटा खपत

नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल की जियोफाई लगातार साल 2017 की दूसरी तिमाही में डाटा कार्ड खंड में हावी रही। इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 91 फीसदी रही, जबकि हुवेई की बाजार हिस्सेदारी सिमटकर 3 फीसदी रह गई।

साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि इसका प्रमुख कारण रिलायंस रिटेल द्वारा लगातार मुफ्त डाटा सेवाएं उपलब्ध कराना तथा विभिन्न कीमतों पर माई-फाई डाटा कार्ड उपलब्ध कराना है। जियो का माई-फाई छोटे और मझोले शहरों में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है, जिसके कारण बीएसएनएल जैसे ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं के संभाविक ग्राहकों की संख्या में कमी आ सकती है।

सीएमआर के विश्लेषक (इंडस्ट्री इंटेलीजेंस प्रैक्टिस) नरेंद्र कुमार ने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो के माई-फाई डिवाइस ने होम राउटर बाजार पर भी असर डाला है। हमारे शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि प्रमुख शहरों में होम राउटर की बिक्री में 60-70 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, अन्य कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी काफी सीमित है, जिसमें जेडटीई की 3 फीसदी और अल्काटेल की 2 फीसदी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement