Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग एस9 की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, पहली तिमाही में सैमसंग का मुनाफा 52 प्रतिशत से अधिक बढ़ा

सैमसंग एस9 की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, पहली तिमाही में सैमसंग का मुनाफा 52 प्रतिशत से अधिक बढ़ा

दक्षिण कोरिया की दिग्गज दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी सैमसंग का शुद्ध मुनाफा चालू वर्ष 2018 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 50 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 26, 2018 16:07 IST
samsung- India TV Paisa

samsung

 

सियोल। दक्षिण कोरिया की दिग्गज दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी सैमसंग का शुद्ध मुनाफा चालू वर्ष 2018 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 50 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ा है। विश्‍लेषकों का कहना है कि मेमोरी चिप्स की मांग बढ़ने और महंगे स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी आने से कंपनी के मुनाफे में वृद्धि की अहम वजह रही है।  

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने नियामकीय जानकारी में कहा है कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 52.11 प्रतिशत बढ़कर 11,690 अरब वॉन (10.8 अरब डॉलर) रहा है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 7,680 अरब वॉन था। कंपनी की मेमोरी चिप इकाई के बेहतरीन कारोबार और गैलेक्सी एस9 की धुआंधार बिक्री की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी का परिचालन मुनाफा 15,640 अरब वॉन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस महीने के शुरुआत में जारी प्रारंभिक अनुमान में इसके 15,600 अरब वॉन रहने की संभावना जताई गई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेमी कंडक्टर (अर्द्धचालक) कारोबार ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है। इसका परिचालन मुनाफा 11,500 अरब वॉन और आय 20,780 अरब वॉन रही। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement