Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिवाली से पहले पाकिस्‍तान को मिला साऊदी अरब से बड़ा तोहफा, प्रिंस सलमान ने दी 4.2 अरब डॉलर की सहायता

दिवाली से पहले पाकिस्‍तान को मिला साऊदी अरब से बड़ा तोहफा, प्रिंस सलमान ने दी 4.2 अरब डॉलर की सहायता

इस साल जून में पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि साऊदी अरब हर साल 1.5 अरब डॉलर की तेल सुविधा उपलब्ध कराएगा। लेकिन अब खान की हालिया यात्रा के बाद साऊदी अरब ने नकद मदद की भी पेशकश की है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: October 27, 2021 16:32 IST
Saudi Arabia to provide USD 4.2 bn to Pakistan PM Khan thanks Prince Salman- India TV Paisa
Photo:IMRAN KHAN@TWITTER

Saudi Arabia to provide USD 4.2 bn to Pakistan PM Khan thanks Prince Salman

इस्‍लामाबाद। दिवाली से पहले पाकिस्‍तान के लिए अच्‍छी खबर है। साऊदी अरब ने नकदी-संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था को समर्थन देने के लिए 4.2 अरब डॉलर की सहायता देने पर अपनी सहमति जताई है। यह घोषणा बुधवार को की गई। इसी हफ्ते प्रधानमंत्री इमरान खान ने साऊदी अरब के प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान से मुलाकात की थी।

पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि साऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को मदद देने की पेशकश की है और इसके तहत वह पाकिस्‍तान सेंट्रल बैंक में 3 अरब डॉलर जमा करेगा और साल के दौरान 1.2 अरब डॉलर मूल्‍य के रिफाइंड पेट्रोलियम उत्‍पादों की आपूर्ति करेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रिंस सलमान को इस मदद के लिए धन्‍यवाद दिया है। पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है।  

इमरान खान ने ट्विट कर कहा कि मैं प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान को धन्‍यवाद देता हूं, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान सेंट्रल बैंक में 3 अरब डॉलर जमा करने और 1.2 अरब डॉलर मूल्‍य के रिफाइंड पेट्रोलियम उत्‍पादों के फाइनेंस के जरिये पाकिस्‍तान की मदद की है। हमारे मुश्किल समय में साऊदी अरब ने हमेशा पाकिस्‍तान की मदद की है और मौजूदा वक्‍त में जब पूरी दुनिया जियों की बढ़ती कीमत से परेशान है, साऊदी अरब ने हमें बड़ी राहत प्रदान की है।   

2018 में, साऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को उसके विदेशी मुद्रा भंडार में मदद करने के लिए 3 अरब डॉलर पाकिस्‍तान सेंट्रल बैंक में जमा करने और 3 अरब डॉलर का तेल उधार में उपलब्‍ध कराने का वादा किया था। हालांकि बाद में द्विपक्षीय संबंध में कड़वाहट आने पर पाकिस्‍तान ने जमा किए गए 3 अरब डॉलर में से 2 अरब डॉलर की राशि साऊदी अरब को लौटा दी थी।

इस साल जून में पाकिस्‍तान ने घोषणा की थी कि साऊदी अरब हर साल 1.5 अरब डॉलर की तेल सुविधा उपलब्‍ध कराएगा। लेकिन अब खान की हालिया यात्रा के बाद साऊदी अरब ने नकद मदद की भी पेशकश की है।

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम के बाद पेट्रोलियम इंडस्‍ट्री में तहलका मचाएगी Jio, bp के साथ मिल चालू किया पहला पेट्रोल पंप

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोना हुआ सस्‍ता, चांदी में भी आई आज गिरावट

यह भी पढ़ें: एलन मस्‍क ने रचा इतिहास, एक दिन में संपत्ति इतनी बढ़ी

यह भी पढ़ें: दिवाली पर आम्रपाली घर खरीदारों को मिलेगा तोहफा, NBCC 150 फ्लैट मालिकों को देगी कब्‍जा

यह भी पढ़ें: अब सरकार तय करेगी आपकी मोटरसाइकिल की स्‍पीड, जारी हुआ ड्राफ्ट नोटिफ‍िकेशन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement