Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI का सुपर एप YONO करेगा कमाल,मिल सकती है दूसरे बैंकों की सर्विस

SBI का सुपर एप YONO करेगा कमाल,मिल सकती है दूसरे बैंकों की सर्विस

देश के सबसे बड़े बैंक SBI(भारतीय स्टेट बैंक) अपने सुपर ऐप YONO को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 24, 2021 15:22 IST
SBI का यह एप देगा दूसरे...- India TV Paisa
Photo:SBI

SBI का यह एप देगा दूसरे बैंकों की सर्विस!

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक SBI(भारतीय स्टेट बैंक) अपने सुपर ऐप YONO को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है। बैंक योनो एप का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। एसबीआई की कोशिश योनो ऐप को एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में तैयार करने की है, जिसका इस्तेमाल दूसरे बैंक भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

मीडिया में एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि योनो ऐप को एक ऐसे प्लेटफॉर्म के तौर पर तैयार किया जाएगा, जिसे ग्रामीण बैंक या सहकारी बैंकों से भी इंटीग्रेट किया जा सके। अगर वे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो कर सकेंगे। बैंक की कोशिश है कि योनो ऐप को एक ऐसे प्लेटफॉर्म में तब्दील किया जाए, जहां एसबीआई समेत अन्य बैंक अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज ऑफर कर सकें। इस प्लेटफॉर्म के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद निवेशकों को इसका लाभ मिल सकेगा।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान योनो की मदद से एसबीआई ने खुदरा कर्ज लेने वाले और डिपॉजिटर तक अपनी पहुंच बढ़ाई है। दिसंबर 2020 तक योनो ऐप का यूज़र बेस 3.20 करोड़ पर पहुंच गया है। इसके करीब एक साल पहले यह 1.7 करोड़ पर ही था।

योनो के अलावा एसबीआई अपने बहुभाषीय 'योनो कृषि' प्लेटफॉर्म के लिए नई प्लानिंग कर रहा है। योनो कृषि के जरिए किसान ग्राहकों को योनो खाता, योनो बचत, योना मित्र और योनो मंडी की सुविधा मिलती है। योनो कृषि के जरिए बैंक ने दिसंबर 2020 तक 12,000 करोड़ रुपये का कृषि लोन जारी किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement