Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Rcom और Airtel सहित 6 कंपनियों ने कम दिखाई इनकम, सरकार को हुआ 12,488 करोड़ रुपए का नुकसान

Rcom और Airtel सहित 6 कंपनियों ने कम दिखाई इनकम, सरकार को हुआ 12,488 करोड़ रुपए का नुकसान

कैग की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि छह दूरसंचार कंपनियों ने अपनी आय को कम कर दिखाने से सरकार को 12,488.93 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।

Surbhi Jain Surbhi Jain
Updated on: March 11, 2016 18:19 IST
Rcom और Airtel सहित 6 कंपनियों ने कम दिखाई इनकम, सरकार को हुआ 12,488 करोड़ रुपए का नुकसान- India TV Paisa
Rcom और Airtel सहित 6 कंपनियों ने कम दिखाई इनकम, सरकार को हुआ 12,488 करोड़ रुपए का नुकसान

नई दिल्ली: आरकॉम और भारती एयरटेल सहित निजी क्षेत्र की छह दूरसंचार कंपनियों की ओर से वित्‍त वर्ष 2006-07 से 2009-10 के दौरान अपनी इनकम को कम कर दिखाने से सरकार को 12,488.93 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। कैग ने निजी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की राजस्व भागीदारी पर अपनी रिपोर्ट आज संसद में पेश की।

यह भी पढ़ें- मोबाइल बैलेंस ‘0’ हो जाने पर मोबाइल कंपनियां देती हैं टॉक वैल्‍यू उधार, जानिए टॉक वैल्‍यू क्रेडिट करने का तरीका

रिपोर्ट में कहा गया है कि छह निजी दूरसंचार कंपनियों के रिकॉर्ड की जांच के दौरान कुल 46,045.75 करोड़ रुपए का कम सकल राजस्व दिखाया गया है। इसका लाइसेंस शुल्क पर 3,752.37 करोड़ रुपए, स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क पर 1,460.23 करोड़ रुपए का असर पड़ा। इस कम या भुगतान न किए जाने पर कुल ब्याज 7,276.33 करोड़ रुपए बैठता है।

यह भी पढ़ें- New Plan: कॉरपोरेट पोस्‍ट-पेड प्‍लान पर मिलेगा प्री-पेड डेटा, एयरटेल ने लॉन्‍च किया नया प्‍लान

रिपोर्ट में 2006-07 से 2009-10 के दौरान भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आइडिया सेल्युलर, टाटा टेलीसर्विसेज और एयरसेल और उनकी अनुषंगियों की ओर से सरकार को किए गए राजस्व हिस्से के भुगतान में उल्लेखनीय रूप से सुधार और उसे पूर्ण करने का तथ्य सामने आया है।रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस कम्युनिकेशन की ओर से सकल राजस्व को कम कर दिखाने का वित्तीय प्रभाव 1,507.25 करोड़ रुपए बैठता है। टाटा टेलीसर्विसेज के लिए यह 1,357.68 करोड़ रुपए, एयरटेल के लिए 1,066.95 करोड़ रुपए, वोडाफोन के लिए 749.85 करोड़ रुपए, आइडिया के लिए 423.26 करोड़ रुपए और एयरसेल के लिए 107.61 करोड़ रुपए बैठता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement