Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 16 जून से बढ़ जाएगा कार व दो-पहिया के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम, Irdai ने दी इतनी अधिक वृद्धि को मंजूरी

16 जून से बढ़ जाएगा कार व दो-पहिया के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम, Irdai ने दी इतनी अधिक वृद्धि को मंजूरी

सामान्य तौर पर अनिवार्य मोटर थर्ड पार्टी बीमा कवर के संशोधित दाम हर साल एक अप्रैल से लागू होते हैं। हालांकि इस बार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए नई दर 16 जून से प्रभावी होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 06, 2019 18:09 IST
Third-party insurance premium for cars, 2-wheelers to go up from June 16- India TV Paisa
Photo:THIRD-PARTY INSURANCE PRE

Third-party insurance premium for cars, 2-wheelers to go up from June 16

नई दिल्‍ली। 16 जून से कार और दो-पहिया वाहन का बीमा कराना जेब पर भारी पड़ेगा। बीमा नियामक इरडा ने कुछ श्रेणी के वाहनों के लिए अनिवार्य थर्ड पार्टी (टीपी) मोटर बीमा के प्रीमियम में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दी है।

सामान्‍य तौर पर अनिवार्य मोटर थर्ड पार्टी बीमा कवर के संशोधित दाम हर साल एक अप्रैल से लागू होते हैं। हालांकि इस बार वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए नई दर 16 जून से प्रभावी होगी। बीमा नियामक भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अपने एक आदेश में कहा है कि छोटी कार (1000 सीसी से कम) के लिए नया टीपी बीमा की कीमत 2072 रुपए या मौजूदा 1850 रुपए से 12 प्रतिशत अधिक होगी। 1000 सीसी से 1500 सीसी इंजन क्षमता वाली कारों के लिए बीमा प्रीमियम में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है और अब 3,221 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि, 1500 सीसी इंजन क्षमता से अधिक वाले वाहनों के टीपी प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 7890 रुपए है।

75सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों लिए अनिवार्य थर्ड पार्टी बीमा कवर की नई कीमत 482 रुपए होगी। इसी प्रकार 75 से 150 सीसी इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए टीपी बीमा प्रीमियम की लागत 752 रुपए होगी।

150 से 350 सीसी इंजन क्षमता वाले दोपहिया के लिए सबसे ज्‍यादा वृद्धि की गई है। इन वाहनों के लिए नया प्रीमियम 1193 रुपए होगा, जो मौजूदा 985 रुपए से 21.11 प्रतिशत अधिक है। सुपर बाइक्‍स (350सीसी से अधिक) के लिए टीपी बीमा प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ई-रिक्‍शा के लिए भी प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि स्‍कूल बस के लिए टीपी बीमा प्रीमियम में बदलाव किया गया है। इसके अलावा लांग टर्म सिंगल प्रीमियम रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement