Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया खूबसूरत लैपटॉप Mi Notebook Pro X 15, जानिए क्या है कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किया खूबसूरत लैपटॉप Mi Notebook Pro X 15, जानिए क्या है कीमत

स्मार्टफोन के बाजार में परचम लहराने के बाद अब चीनी कंपनी शाओमी तेजी से लैपटॉप के बाजार पर फोकस कर रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 01, 2021 14:15 IST
Xiaomi ने लॉन्च किया...- India TV Paisa
Photo:XIAOMI PLANET

Xiaomi ने लॉन्च किया खूबसूरत लैपटॉप Mi Notebook Pro X 15, जानिए क्या है कीमत 

स्मार्टफोन के बाजार में परचम लहराने के बाद अब चीनी कंपनी शाओमी तेजी से लैपटॉप के बाजार पर फोकस कर रही है। कंपनी ने हाल ही में दो लैपटॉप लॉन्च किए थे। इसके बाद अब कंपनी ने Mi Notebook Pro X 15 को बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने यह लैपटाप अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में लॉन्च किया है। यह लेटेस्ट लैपटॉप ओलेड डिस्प्ले, यूनिबॉडी एलुमिनियम डिज़ाइन और 11th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है। 

कीमत की बात करें तो चीन के बाजार में Mi Notebook Pro X 15 की कीमत 7,999 चीनी युआन रखी गई है। वहीं भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 92,100 रुपये रुपये होगी। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम व 512 जीबी SSD स्टोरेज मौजूद है। वहीं 32 जीबी रैम और 1 टीबी SSD स्टोरेज वाले लैपटॉप की कीमत 9,999 युआन है। यह कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 1,15,100 रुपये होगी। 

Mi Notebook Pro X 15 के स्पेसिफिकेशंस 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह मी नोटबुक प्रो एक्स 15 लैपटॉप Windows 10 Home पर काम करता है। इसमें 15.6 इंच का Samsung E4 OLED डिस्प्ले दिय गया है। इसका रिजोल्यूशन 3,456x2,160 पिक्सल का है। इस लैपटॉप में 600 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और डीसी डीमिंग सपोर्ट मौजूद है। लैपटॉप generation Intel Core i7 के साथ आता है, जिसके साथ Nvidia GeForce RTX 3050 Ti ग्राफिक्स मौजूद है। Mi Notebook Pro X 15 में चार स्पीकर यूनिट्स दी गई है, जिसके साथ DTS ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, आपको 2x2 माइक्रोफोन अरे के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बिल्ट-इन 720पी वेबकैम दिया गया।

भारत में 5जी नेटवर्क आने के बाद लॉन्‍च होगा Mi 11 लाइट

चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी ने मंगलवार को कहा कि देश में 5जी नेटवर्क के चालू होने के बाद वह अपने सबसे हल्के और सबसे पतले स्मार्टफोन एम11 लाइट का 5जी संस्करण पेश करेगी। हालांकि, कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने जोड़ा कि यदि इन हैंडसेट की पर्याप्त मांग दिखाई देती है तो इनकी पेशकश पहले भी की जा सकती है। कंपनी ने एमआई 11 लाइट के दो 4जी मॉडल का अनावरण किया, जिनमें से प्रत्येक का वजन 157 ग्राम और कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। ये मोबाइल फोन  25 जून से एमआई वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अधिकृत  खुदरा  स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement