Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Travelling Tips: इन 5 चीजों के बिना, न करें लंबी दूरी की यात्रा

Travelling Tips: इन 5 चीजों के बिना, न करें लंबी दूरी की यात्रा

यात्रा करना एक शौक की तरह है। बहुत सारे लोगों को बाइक से लंबी दूरी का यात्रा करना पसंद होता है।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: October 11, 2022 16:40 IST
travelling long distance- India TV Paisa
Photo:INDIA TV travelling long distance

Highlights

  • कभी भी यात्रा पर निकलने से पहले मौसम का जायजा जरूर ले लें
  • बाइक और कार दोनों से ही सवारी करते समय फर्स्ट एड किट रखना ना भूलें
  • बाइक राइडिंग करते हैं तो इसमें स्टोरेज बॉक्स जरूर लगवा लें

अगर आप बाइक या कार से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो साथ में राइडिंग गैजेट्स जरूर रखें। इससे आपकी यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी। रास्ते में होने वाली परेशानी से आसानी से निपटने में सहायता मिलेगी। लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन में सफर करते हैं। वहीं दूसरी तरफ आज के समय में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए या फिर कहीं घूमने के लिए बाइक और कार में सफर करना पसंद करते हैं। क्या आप भी बाइक या कार से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। कहीं भी जाने से पहले जरूरत की चीजें रखना बहुत जरूरी है। ऐसी चीजें हैं जो बाइक और कार से सफर करते समय अपने साथ रखना चाहिए। यह आपकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाती है। 

 जैकेटग्लव्स और प्रोटेक्टर

 

अगर आपको बाइक राइडिंग पसंद है तो मौसम के अनुसार जैकेट खरीद सकते हैं। लेदर जैकेट और ग्लोब का इस्तेमाल लगभग सभी मौसम में करना आसान है। यह न सिर्फ आपको धूल मिट्टी से बल्कि हानिकारक हवा और पोलूशन से भी बचाती है। अगर स्पोर्ट बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो प्रोट्रैक्टर रखना बहुत जरूरी है। कुछ लोग नी (knee) प्रोटेक्टर्स के बिना ही यात्रा पर निकल पड़ते हैं। ऐसे में ऊपर खबर रास्ते या फिर दुर्गम मोड़ पर दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है। बाइक चलाने के लिए घुटने का सुरक्षित होना बहुत जरूरी है।

 रैन गियर (Rain Gear) और फर्स्ट ऐड किट

कभी भी यात्रा पर निकलने से पहले मौसम का जायजा जरूर ले लें। बारिश के मौसम में रैन गियर का इस्तेमाल करें। इसकी जगह आप सामान्य रेनकोट भी पहन सकते हैं। बाइक और कार दोनों से ही सवारी करते समय फर्स्ट एड किट रखना ना भूलें। दुर्घटना की स्थिति में डॉक्टर के पास जल्दी पहुंच पाना नामुमकिन सा होता है। ऐसे में आप फर्स्ट एड किट का इस्तेमाल कर खून के बहाव को रोक सकते हैं। इसके अलावा सामान्य बीमारी जैसे बुखारखांसी जैसी बीमारियों से जुड़ी दवा ले सकते हैं।

 स्टोरेज बॉक्सलगेज और जरूरी औजार
 

बाइक राइडिंग करते हैं तो इसमें स्टोरेज बॉक्स जरूर लगवा लें। स्टोरेज बॉक्स में सभी सामान व्यवस्थित ढंग से रख सकते हैं। इसके अलावा कार से सफर करते समय लगेज में कपड़े इत्यादि रख सकते हैं। बाइक से सवारी करते समय पानी का बोतल ड्राई फ्रूट्स और खाने पीने का सामान साथ में रखें। भूख लगने पर इन चीजों का सेवन कर सकते हैं। समय-समय पर पानी पीते रहें। औजार बॉक्स में हर वह जरूरी सामान रखें जिसकी आपको रास्ते में जरूरत पड़ सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement