गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर पुल गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस भयंकर त्रासदी के कुछ दिनों बाद ही, गुजरात सरकार ने एक समानांतर दो-लेन पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी। इस पुल के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 212 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। बताते चलें कि आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाले गंभीरा गांव के पास 40 साल पुराना पुल का एक हिस्सा 9 जुलाई को नदी में गिर गए था। यह पुल मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी था। इस पुल के गिर जाने के बाद सरकार ने एक नया पुल बनाने का फैसला लिया है।
18 महीने में पूरा होगा पुल का काम
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने 18 महीनों में नया पुल बनाने का लक्ष्य रखा है और निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाल ही में एक सर्वेक्षण के बाद, आरएंडबी विभाग द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है। आरएंडबी विभाग के अनुसार, मौजूदा दो लेन वाली मुजपुर एप्रोच रोड को चार लेन तक विस्तारित किया जाएगा और सात मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। राजमार्ग से पुल तक 4.2 किलोमीटर के हिस्से को भी चार लेन तक विस्तारित किया जाएगा। गुजरात राज्य सरकार का यह कदम भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने और यातायात सुविधा बेहतर करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है।
नया पुल में क्या होगा खास?
दी गई जानकारी के अनुसार, महिसागर नदी पन बनने वाला पुल ना केवल स्ट्रक्चरल दृष्टि से मजबूत होगा, बल्कि आसपास की परिचालन मार्ग सुविधाओं (approach roads) को भी उन्नत बनाएगा। पहले पुल के गिरने के कारणों को ध्यान में रखते हुए बेहतर तकनीकी डिजाइन का प्रयोग किया जाएगा। नए पुल में 4.2 किमी लंबा रोड नेटवर्क शामिल होगा। ब्रिज के दोनों सिरों पर अप्रोच रोड को 4 लेन तक चौड़ा किया जाएगा। सड़क चौड़ाई 7 मीटर तक होगी।



































