Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Aadhaar फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ी, UIDAI ने लोगों के लिए दी ये जानकारी

Aadhaar फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ी, UIDAI ने लोगों के लिए दी ये जानकारी

UIDAI आधार धारकों को अपने पहचान प्रमाण (PoI) और पते के प्रमाण (PoA) दस्तावेजों को ऑनलाइन अपडेट करने की अनुमति देता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आधार डेटाबेस में दी गई जानकारी सही है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 15, 2025 7:14 IST, Updated : Jun 15, 2025 7:15 IST
Aadhaar
Photo:FILE आधार

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार को मुफ्त ऑनलाइन अपडेट की तारीख 14 जून, 2025 से बढ़ा दी है। इस कदम से, आधार अपडेट करने वाले लोगों को बड़ी रहात मिलेगी। जो लोग अपना आधार मुफ्त में अपडेट करना चाहते हैं, वे अपने दस्तावेजों को मुफ्त में अपलोड कर आधार में चेंज करा सकते हैं। इस कदम से देशभर में लाखों आधार धारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। आम लोग मुफ्त सेवा का लाभ myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ले सकते हैं। 

एक साल बढ़ा डेडलाइन

यूआईडीएआई ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा: "यूआईडीएआई ने लाखों आधार नंबर धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 जून 2026 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा बढ़ा दी है। यह मुफ्त सेवा केवल मायआधार पोर्टल पर उपलब्ध है। यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में दस्तावेज अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।"

किसे अपने आधार दस्तावेज अपडेट करने चाहिए?

यूआईडीएआई ने आधार धारकों से, खास तौर पर उन लोगों से, जिन्होंने 10 साल से ज्यादा समय पहले अपना आधार प्राप्त किया था और तब से अपने दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं, आधार डेटाबेस में अपने रिकॉर्ड अपडेट करने का आग्रह किया है। यह उन व्यक्तियों के लिए भी महत्वपूर्ण है जिनका नाम, पता या अन्य जनसांख्यिकीय विवरण बदल गया है।

मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक्स कैसे अपडेट करें?

अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, आईरिस) या फोटो अपडेट करने के लिए, आपको निकटतम आधार नामांकन/अपडेट केंद्र पर जाना होगा और लागू शुल्क का भुगतान करना होगा। निःशुल्क दस्तावेज़ अपडेट सेवा केवल myAadhaar पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध है और 14 जून, 2026 तक निःशुल्क रहेगी। इस समय सीमा के बाद, नियमित शुल्क लागू हो सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement