अडाणी ग्रुप ने एडब्ल्यूएल (अडाणी विल्मर लिमिटेड) एग्री बिजनेस लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर को 7150 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड का नाम पहले अडाणी विल्मर लिमिटेड था। अडाणी ग्रुप ने दिसंबर में अडाणी विल्मर में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की थी। इसके पीछे ग्रुप का मकसद अपने प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस पर फोकस करना था।
अडाणी कमोडिटीज एलएलपी और विल्मर इंटरनेशनल में हुआ था समझौता
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सब्सिडरी कंपनी अडाणी कमोडिटीज एलएलपी (ACL) और विल्मर इंटरनेशनल, सिंगापुर की सब्सिडरी लेंस पीटीई लिमिटेड ने एक समझौता किया था। इन्होंने एक-दूसरे को अडाणी विल्मर लिमिटेड में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड/अडाणी कमोडिटीज एलएलपी के शेयर खरीदने या बेचने का विकल्प दिया, जिस कीमत पर दोनों सहमत हों, लेकिन ये 305 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। दोनों के पास कंपनी में कुल मिलाकर लगभग 88 प्रतिशत (प्रत्येक की 44 प्रतिशत) हिस्सेदारी थी।
अडाणी ने जनवरी में बेची थी 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड/अडाणी कमोडिटीज एलएलपी ने जनवरी, 2025 में अपनी 13.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 276.51 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी थी। इसके बाद, अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड/अडाणी कमोडिटीज एलएलपी के पास अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में करीब 30.42 प्रतिशत हिस्सेदारी बची थी। अडाणी ग्रुप ने अब 7150 करोड़ रुपये की डील में अडाणी विल्मर लिमिटेड एग्री बिजनेस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर स्थित विल्मर इंटरनेशनल को 275 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दी है।
ये हिस्सेदारी बिक्री अडाणी ग्रुप की दैनिक उपभोग की वस्तुओं (FMCG) के बिजनेस से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है। इस ताजा ट्रांजैक्शन के बाद विल्मर इंटरनेशनल 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अडाणी को पीछे छोड़ते हुए एडब्ल्यूएल एग्री में बहुलांश शेयरधारक बन गई है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ



































