Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Amazon ने अपने म्यूजिक डिवीजन में की छंटनी, इन कर्मचारियों पर गिरी गाज, जानें कंपनी का क्या है कहना

Amazon ने अपने म्यूजिक डिवीजन में की छंटनी, इन कर्मचारियों पर गिरी गाज, जानें कंपनी का क्या है कहना

अमेजन ने कॉस्ट कटिंग के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि हम अमेजन म्यूज़िक (Amazon music) में निवेश करना जारी रखेंगे, और अपने संसाधनों को उन प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर खर्च करेंगे जो ग्राहकों, क्रिएटर्स और कलाकारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 09, 2023 11:48 IST, Updated : Nov 09, 2023 11:49 IST
अमेजन म्यूज़िक में जॉब कटौती (Amazon music division layoffs) अक्टूबर में शुरू हुई।- India TV Paisa
Photo:FILE अमेजन म्यूज़िक में जॉब कटौती (Amazon music division layoffs) अक्टूबर में शुरू हुई।

दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म अमेजन (Amazon) अपने म्यूजिक डिवीजन में छंटनी (Amazon layoffs) की है। कंपनी इसे लागत को कम करने के मकसद से किया है। हालांकि अभी तक कितनी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला गया है, इसकी कोई ऑफिशियल संख्या सामने नहीं आई है। ब्लूमबर्ग के हवाले से एचटी की खबर के मुताबिक, अमेजन ने म्यूजिक डिवीजन (Amazon music division layoffs) के एडिटोरियल और ऑडियो कंटेंट सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारियों की भूमिका ही खत्म कर दी है।

अमेजन ने दी यह प्रतिक्रिया

खबर के मुताबिक, अमेजन के प्रवक्ता ने कहा है कि कई कारोबारों की तरह, हम अपनी संगठनात्मक जरूरतों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और कस्टमर्स और हमारे व्यवसायों के लंबे समय तक बेहतर स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा मायने रखने वाली चीजों को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही वजह है कि अमेजन म्यूज़िक टीम से कुछ रोल खत्म कर दी गई हैं। प्रवक्ता ने कहा है कि हम अमेजन म्यूज़िक (Amazon music) में निवेश करना जारी रखेंगे, और अपने संसाधनों को उन प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर खर्च करेंगे जो ग्राहकों, क्रिएटर्स और कलाकारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

प्राइम वीडियो पर फोकस के बढ़ते बदलाव का संकेत

मामले से जुड़े लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह जानकारी बेहद निजी हैं। यह स्पष्ट नहीं था कि कितने पद प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि अमेजन म्यूज़िक में जॉब कटौती (Amazon music division layoffs) अक्टूबर में शुरू हुई, जब डिवीजन ने कम्यूनिकेशन रोल को खत्म कर दिया, और यह पहले की छंटनी से अलग है।

यह छंटनी प्राइम वीडियो पर फोकस के बढ़ते बदलाव का संकेत दे सकती है। कंपनी ने कहा था कि हमें यह विश्वास भी बढ़ रहा है कि प्राइम वीडियो अपने आप में एक बड़ा और लाभदायक व्यवसाय हो सकता है क्योंकि हम प्राइम मेंबर्स के लिए आकर्षक स्पेशल कंटेंट में निवेश करना जारी रखते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement