Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IT सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे फ्रेशर्स के लिए बुरी खबर, कैंपस प्लेसमेंट पर आईटी कंपनियों ने लिया यह बड़ा फैसला

IT सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे फ्रेशर्स के लिए बुरी खबर, कैंपस प्लेसमेंट पर आईटी कंपनियों ने लिया यह बड़ा फैसला

कोरोना महामारी के बाद बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए आईटी कंपनियों ने बड़ी संख्या में नई भर्तियां की थी। इससे आईटी सेक्टर में काम करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी थी। हालांकि, वर्क फ्रॉम होम समाप्त होने से स्थिति बदली है। आईटी कंपनियों का काम नहीं मिल रहा है। इससे अब वह छंटनी समेत AI का इस्तेमाल भी शामिल है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 13, 2023 01:42 pm IST, Updated : Oct 13, 2023 01:42 pm IST
IT Sector New Jobs- India TV Paisa
Photo:FILE आईटी सेक्टर में काम करने वाले युवा

IT सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए बुरी खबर है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते आईटी कंपनियों के पास काम की कमी है। इसके चलते कंपनियां जहां एक ओर बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है, वहीं दूसरी ओर नई नियुक्तियां भी काफी कम कर रही है। अब आईटी कंपनियों ने अपने मार्जिन को बेहतर बनाने के लिए कैंपस प्लेसमेंट बंद करने का फैसला लिया है। दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने नई भर्तियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट रोकने का फैसला किया है। आने वाले समय में दूसरी कंपनियां भी इस मॉडल को फॉलो कर सकती हैं। इससे लाखों फ्रेशर्स आईटी प्रोफेशनल्स को झटका लग सकता है। पहले ही Wipro ने फ्रेशर्स के पैकेज में 46% कमी करने का फैसला लिया था। अब कैंपस प्लेसमेंट बंद करने से फ्रेशर्स को नौकरी मिलने में परेशानी होगी। 

आईटी कंपनी इन्फोसिस ने क्या कहा? 

इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) निलंजन रॉय ने कहा कि कंपनी फिलहाल नई भर्तियों के लिए कॉलेज के कैंपस नहीं जा रही है। कंपनी ने पिछले साल 50,000 युवाओं को नौकरी दी थी। इससे समझा जा सकात है कि कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट रोकने से कितने बड़े पैमाने पर युवा प्रभावित होंगे। इससे पहले TCS ने भी बताया था कि उसके यहां कुल कर्मचारियों की संख्या में 6000 से ज्यादा की गिरावट आई है। पिछले साल से लेकर इस साल के शुरुआत तक दुनियाभर में आईटी कंपनियों से लाखों कर्मचारियों की छंटनी हुई है। साथ ही पैकेज में भी कटौती की गई है। 

‘वर्क फ्रॉम होम’ को लेकर अलग-अलग राय

वर्क फ्रॉम होम को लेकर इन्फोसिस और टीसीएस की अलग-अलग राय है। इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा कि ऑफिस में आकर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी सोच में लचीलापन बनाए रखना चाहती है। कर्मचारियों के ऑफिस से काम करने के मामले में इन्फोसिस की स्थिति प्रतिद्वंद्वी टीसीएस से अलग। TCS ने कोविड-19 महामारी के बाद शुरू की गई ‘वर्क फ्रॉम होम’ (डब्ल्यूएफएच) प्रणाली को खत्म करते हुए 6.14 लाख से ज्यादा अपने कर्मचारियों को कार्यालय आने के लिए कहा है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement