दिल्ली में रियल एस्टेट मार्केट में निवेश करने का एक बड़ा अवसर सामने आया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ईस्ट दिल्ली में नई हाउसिंग स्कीम की घोषणा की है, जिसमें राजधानी की सबसे ऊंची रेजिडेंशियल टावर में 1000 से ज्यादा फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। यह 48 मंजिला इमारत 155 मीटर ऊंची होगी और ईस्ट दिल्ली हब का हिस्सा है, जो 30 हेक्टेयर में फैला एक आधुनिक और मिश्रित उपयोग वाला टाउनशिप प्रोजेक्ट है। इस टाउनशिप में रेसिडेंशियल, कमर्शियल और सिविक स्पेस का मिश्रण होगा, जिससे यह दिल्ली के लिए एक मॉडर्न और सस्टेनेबल कम्युनिटी बन जाएगी।
इस प्रोजेक्ट की नींव दिसंबर 2019 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रखी थी। हालांकि, परियोजना में पहले के दिल्ली सरकार के समय में फॉरेस्ट क्लियरेंस और जल एवं सीवर लाइसेंस संबंधी मंजूरी में देरी के कारण कुछ विलंब हुआ। DDA के तहत NBCC प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कर रहा है और नगरजुना कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड इस टावर का निर्माण कर रही है। प्रोजेक्ट में 20,000 वर्ग मीटर का हरा-भरा क्षेत्र होगा, जिसमें जॉगिंग ट्रैक और खुली रिक्रिएशनल स्पेस भी शामिल है।
लोकेशन और कनेक्टिविटी
DDA टॉवरिंग हाइट्स कड़कड़ूमा इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है, जिससे ब्लू और पिंक लाइन की डायरेक्ट कनेक्टिविटी है। इसके अलावा, NH-9, NH-24 और अन्य मेन रोड्स से भी आसान सड़क संपर्क है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन और ISBT पास होने के कारण यह लोकेशन रेजिडेंशियल निवेश के लिए बेहद उपयुक्त है।
कीमत और फ्लैट डिटेल्स
- फ्लैट का रिजर्व प्राइस: ₹1.78 करोड़ से ₹3.09 करोड़
- फ्लैट साइज: 142–250 वर्ग मीटर
- भुगतान शर्तें: नीलामी के समय 75% भुगतान, शेष 25% जुलाई 2026 तक
RH-02 टावर के 30 फ्लैट्स में अतिरिक्त टैरेस स्पेस के साथ कीमत ₹2.10 करोड़ से ₹3.09 करोड़ तक है। रिज़र्व प्राइस में मेंटेनेंस, GST, कन्वर्ज़न फीस और वॉटर कनेक्शन शुल्क शामिल नहीं हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
- स्कीम लॉन्च: 25 अक्टूबर 2025
- रजिस्ट्रेशन और EMD जमा: 31 अक्टूबर से 21 नवंबर 2025
- अंतिम आवेदन जमा: 24 नवंबर 2025
- ऑनलाइन ई-नीलामी: 1–4 दिसंबर 2025
ईच्छुक खरीदार DDA वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर Earnest Money Deposit जमा कर सकते हैं और दिसंबर की नीलामी में भाग लेकर दिल्ली की सबसे ऊंची टावर में अपना फ्लैट सुनिश्चित कर सकते हैं।



































