1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. सोने की कीमतों में हाहाकार, सिर्फ 2 दिनों में 1800 रुपये महंगा, चांदी भी 3500 रुपये महंगी

सोने की कीमतों में हाहाकार, 1800 रुपये हुआ महंगा, चांदी भी 3500 रुपये महंगी

विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: February 02, 2023 19:00 IST
Gold Rate- India TV Paisa
Photo:FILE सोना की कीमतों में हाहाकार, 1800 रुपये हुआ महंगा, चांदी भी 3500 रुपये महंगी

सोने की कीमतों ने आज सराफा बाजार आए ग्राहकों के पसीने छुड़ा दिए हैं। मात्र 2 दिनों में सोना 1800 रुपये महंगा हो गया है। वहीं चांदी के भाव भी कल से आत तक 3500 रुपये महंगी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 770 रुपये की मजबूती के साथ 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को सोना 1000 रुपये से ज्यादा और चांदी 2000 रुपये महंगी हुई थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,491 रुपये के उछाल के साथ 71,666 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 770 रुपये की तेजी के साथ 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.

27 डॉलर प्रति औंस पर थी। 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मजबूत होकर 1,956 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। चांदी भी तेजी के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर थी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि आगे के दिशा के लिए कारोबारी आज यूरोपीय केन्द्रीय बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीतिगत फैसलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। 

Latest Business News