Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Breaking News: आज रात से डीजल 3 रुपये महंगा, मानसूनी आपदा के बीच इस राज्य ने वैट में कर दी बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी

Breaking News: आज रात से डीजल 3 रुपये महंगा, इस राज्य सरकार ने वैट में कर दी बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी

डीजल की कीमतों की बात करें तो राजधानी में ​14 जुलाई को डीजल के दाम 86.26 रुपये प्रति लीटर है। लेकिन वैट में बढ़ोत्तरी के बाद डीजल के दाम अब बढ़कर 89.26 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jul 14, 2023 23:36 IST, Updated : Jul 14, 2023 23:38 IST
आज रात से डीजल 3 रुपये महंगा, इस राज्य सरकार ने वैट में कर दी बहुत बड़ी बढ़ोत्तरी - India TV Paisa
Photo:FILE आज रात से डीजल 3 रुपये महंगा

करीब सवा साल से स्थिर चल रही पेट्रोल डीजल की कीमतें आम लोगों को राहत दे रही थीं। लेकिन अचानक आज रात से डीजल की कीमत में एक बार फिर हुई बढ़ोत्तरी से हिमाचल प्रदेश के लोगों की नींद उड़ गई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। अब 10 रुपए 40 पैसे वैट लगेगा। पहले वैट प्रति लीटर 7 रुपए 40 पैसे था।

राज्य सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाने की घोषणा करते हुए इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के राज्य एवं आबकारी के प्रधान सचिव भरत खेड़ा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिकनए रेट आज रात से लागू हो जाएंगे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से दूसरी बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही 7 जनवरी, 2023 को डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाया था

अब कितने हो जाएंगे डीजल के दाम 

हिमाचल प्रदेश में डीजल की कीमतों की बात करें तो राजधानी शिमला में ​14 जुलाई को डीजल के दाम 86.26 रुपये प्रति लीटर है। लेकिन वैट में बढ़ोत्तरी के बाद डीजल के दाम अब बढ़कर 89.26 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे। हालांकि यहा पेट्रोल के दाम 97.37 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहेंगे। वहीं अन्य बड़े शहरों की बात करें तो मनाली में डीजल के दाम 86.69 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.69 हो जाएंगे। वहीं धर्मशाला में डीजल 85.27 रुपये से बढ़कर 88.27 रुपये लीटर हो जाएगा। 

तेल कंपनियों को हो रहा है मुनाफा 

तेल कंपनियों की बैलेंस शीट पर ध्यान दें तो फिलहाल देशी कंपनियां जैसे इंडियन आयल और भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पर करी 8 से 9 रुपये का फायदा कमा रही हैं। इस बीच जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने एक शोध में कहा कि सरकार की ओर से नवंबर-दिसंबर में प्रमुख राज्यों में चुनावों को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियों को अगस्त से पेट्रोल/डीजल की कीमत में 4-5 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के लिए कहा जा सकता है, क्योंकि तेल कंपनियों की बैलेंस शीट काफी हद तक दुरुस्त हो चुकी है। इसके चलते वित्त वर्ष 24 में मजबूत मुनाफा दर्ज करने की संभावना है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement