Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI बैंक अकाउंट में घर बैठे जोड़ें नॉमिनी, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप

SBI बैंक अकाउंट में घर बैठे जोड़ें नॉमिनी, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप

SBI Bank Account Nomination: बैंक अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने के काफी सारे फायदे हैं। आप भाई-बहन, पति-पत्नी, बच्चों, रिश्तेदार या दोस्त को भी बैंक खाते में नॉमिनी बना सकते हैं।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: October 31, 2023 14:44 IST
SBI - India TV Paisa
Photo:FILE SBI

बैंक अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना काफी जरूरी है। इसका फायदा यह है कि अगर खाताधारक को कुछ हो जाता है तो नॉमिनी को खाताधारक की संपत्ति पर अधिकार दे दिया जाता है। इस कारण बैंक अकाउंट खोलने वाले हर व्यक्ति को नॉमिनी का नाम अपने खाते में जरूर दर्ज कराना चाहिए। 

कौन-कौन हो सकता है नॉमिनी?

आपके बैंक अकाउंट में नॉमिनी माता-पिता, पत्नी- पति, बच्चे, भाई-बहन, रिश्तेदार, दोस्त या फिर कोई करीबी भी हो सकता है। हमेशा ऐसे व्यक्ति को नॉमिनी बनाना चाहिए, जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं। आप अपने खाते में एक नॉमिनी ही ऐड कर सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग बैंक अकाउंट में आप अन्य लोगों को भी नॉमिनी बना सकते हैं। बैंक खाते में नॉमिनी को आप कभी भी ऐड कर सकते हैं।  यहां तक कि आप किसी नाबालिग को भी अपना नॉमिनी ऐड कर सकते हैं। 

नॉमिनी को लेकर आरबीआई का नियम? 

आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक को सलाह दी गई है कि ग्राहकों से बैंक खाते में नॉमिनी जोड़ने को कहा जाए। अगर कोई व्यक्ति नॉमिनी भरने से इनकार करता है तो बैंक को उसको नॉमिनी के फायदे बताने चाहिए। अगर कोई ग्राहक इसके बाद भी नॉमिनी नहीं भरता है तो उसे बैंकों को उससे लिखित में लेना होगा। 

SBI में कैसे भरें नॉमिनी 

एसबीआई में आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ब्रांच पर जाकर नॉमिनी भर सकते हैं। 

इंटरनेट बैंकिंग 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन एसबीआई पर लॉग इन करना होगा। 
  • इसके बाद रिक्वेस्ट और इंक्वयारी पर क्लिक करना होगा। 
  • ऑनलाइन नॉमिनेशन पर क्लिक करें। 
  • अब नॉमिनेशन भरें और सबमिट कर दें। 

SBI YONO ऐप से ऐसे भरें नॉमिनेशन 

  • एसबीआई योनो ऐप पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद सर्विसेज और रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।
  • अकाउंट नंबर पर क्लिक करें।
  • मैनेज नॉमिनी पर क्लिक करें। 
  • ड्रापडाउन मेन्यू में जाकर अकाउंट नंबर चुनें। 
  • नॉमिनेशन भरें और सबमिट कर दें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement