Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वेटिंग टिकट कैंसिलेशन से रेलवे ने खूब बनाया पैसा, कैंसिल हुए करोड़ों टिकट, जानें कितनी हुई कमाई

वेटिंग टिकट कैंसिलेशन से रेलवे ने खूब बनाया पैसा, कैंसिल हुए करोड़ों टिकट, जानें कितनी हुई कमाई

साल 2023 में भारतीय रेल ने ऐसे कैंसिल 5.26 करोड़ टिकट से 505 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। इसी तरह, जनवरी 2024 में 45.86 लाख वेटिंग लिस्ट टिकट कैंसिल हुए और इससे 43 करोड़ रुपये की इनकम हुई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 21, 2024 12:00 IST, Updated : Mar 21, 2024 16:27 IST
साल 2022 में ऐसे 4.6 करोड़ टिकट कैंसिल हुए।- India TV Paisa
Photo:FILE साल 2022 में ऐसे 4.6 करोड़ टिकट कैंसिल हुए।

भारतीय रेल ने वेटिंग लिस्ट टिकट के कैंसिलेशन से मोटी कमाई की है। आंकड़े इसके गवाह हैं। साल 2021 से लेकर जनवरी 2024 के दौरान रेलवे ने वेटिंग लिस्ट टिकट कैंसिलेशन से कुल 1229.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह बात सामने आई है। आंकड़ों से यह बात भी पता चली है कि इस मद में रेलवे की कमाई हर साल बढ़ती जा रही है। साल 2021 में रेलवे ने करीब 2.53 करोड़ वेटिंग टिकट के कैंसिल होने पर 242.68 करोड़ रुपये कमाए। इसी तरह, साल 2022 में 4.6 करोड़ ऐसे टिकट कैंसिल हुए जिससे दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ता को 439.16 करोड़ रुपये का इनकम हुआ है।

साल 2023 में 505 करोड़ रुपये कमाए

खबर के मुताबिक, साल 2023 में भारतीय रेल ने ऐसे कैंसिल 5.26 करोड़ टिकट से 505 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। इसी तरह, जनवरी 2024 में 45.86 लाख वेटिंग लिस्ट टिकट कैंसिल हुए और इससे 43 करोड़ रुपये की इनकम हुई है। टाइम्स नाउ न्यूज की खबर के मुताबिक, लेटेस्ट आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले साल दिवाली सप्ताह यानी 5 नवंबर से 17 नवंबर के बीच 96.18 लाख टिकट प्रभावित हुए। इसमें लगभग आधे यानी 47.82 लाख टिकट पैसेंजर्स की तरफ से कैंसिल किए गए जो हर तरह के कोटा से वेटिंग लिस्ट में थे। रेलवे ने इतने कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 10.37 करोड़ रुपये कमाए।

कैंसिलेशन में नॉन-रिफंडेबल चार्ज

यहां बता दें कि आरएसी/वेटलिस्ट टिकट के कैंसिलेशन पर प्रति पैसेंजर 60 रुपये नॉन-रिफंडेबल चार्ज काट लिया जाता है। इसी तरह, आईआरसीटीसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे गए ई-टिकट पर नॉन-रिफंडेबल चार्ज (नेट बैंकिंग या कार्ड से बुक करते समय) के तौर पर एसी क्लास में 30 रुपये देने होते हैं। इसी तरह, अगर आप यूपीआई से बुक किए गए ई-टिकट पर 20 रुपये चार्ज देने होते हैं।

नॉन-एसी क्लास में नेट बैंकिंग या कार्ड से बुक टिकट पर सर्विस चार्ज 15 रुपये है। अगर यूपीआई से बुकिंग होता है तो 10 रुपये सर्विस चार्ज देने होते हैं। यानी यह तमाम चार्ज टिकट कैंसिलेशन पर पैसेंजर्स को वापस नहीं किए जाते हैं। यह राशि रेलवे के लिए कमाई का जरिया बन जाती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement