Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाजार की गिरावट में भी कमाल कर रहा ये सरकारी शेयर, छुआ 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर

बाजार की गिरावट में भी कमाल कर रहा ये सरकारी शेयर, छुआ 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर

LIC के शेयर में तेजी देखी जा रही है। आज के कारोबार में शेयर अपने 52 हफ्चे के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Jan 18, 2024 16:43 IST, Updated : Jan 18, 2024 16:43 IST
LIC- India TV Paisa
Photo:FILE एलआईसी के शेयर में तेजी देखी जा रही है।

भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इस गिरावट में भी कई सरकारी शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसी ही शेयर है एलआईसी। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयर में बाजार में गिरावट के दौरान भी तेजी देखी जा रही है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में एलआईसी का शेयर 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 900 रुपये पर बंद हुआ। 

लिस्टिंग के बाद पहली बार 900 के पार

20 मई 2022 की लिस्टिंग के बाद यह पहला मौका है जब एलआईसी का शेयर 900 पर बंद हुआ है। दिन के कारोबार के दौरान एलआईसी ने 907 रुपये का उच्चतम स्तर और 867 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ। स्टॉक में तेजी के कारण एलआईसी का मार्केट कैप पहली बार 5.69 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

छह महीने में 45 प्रतिशत चढ़ा शेयर 

एलआईसी के शेयर में पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। 6 महीने के दौरान एलआईसी के शेयर ने 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते एक महीने में शेयर ने 13 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। बीते एक हफ्ते में शेयर 8.53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

शेयर में तेजी की वजह 

एलआईसी के शेयर में तेजी की वजह सरकारी शेयरों को लेकर सकारात्मक रुझान होने के साथ कंपनी के बिजनेस को लेकर अपडेट भी है। कंपनी द्वारा नवंबर में एलआईसी जीवन उत्सव नाम से प्लान लाॉन्च किया गया था। वहीं, न्यूनतम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के बाद होने की बाध्यता से भी एलआईसी को राहत दे दी गई है। मौजूदा समय में रिटेल निवेशकों के पास एलआईसी का 2.4 प्रतिशत और डीआईआई के पास एक प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, सरकार के पास 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।\

बता दें, शेयर बाजार में सूचीबद्ध किसी भी कंपनी को कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक को देनी होती है।चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 2.02 लाख करोड़ रुपये की आय दर्ज की गई थी। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 7,925 करोड़ रुपये रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement