Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दो कंपनियों का विलय करना हो या किसी तीसरी का अधिग्रहण, सभी को चुकानी पड़ती है ये कीमत; रिपोर्ट में हुआ खुलासा

दो कंपनियों का विलय करना हो या किसी तीसरी का अधिग्रहण, सभी को चुकानी पड़ती है ये कीमत; रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Company Merger: दो कंपनियों का जब मर्जर होता है तो इससे बाजार पर भी असर पड़ता है। कंपनी के ऊपर भी कई बार इसका प्रभाव देखने को मिल जाता है। एक नई रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: July 06, 2023 7:40 IST
Companies Acquisition- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Companies Acquisition

Companies Acquisition: वर्ष 2023 के पहले छह महीनों में विलय एवं अधिग्रहण सौदों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद इन सौदों का मूल्य 75 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 32.6 अरब डॉलर रह गया। वित्तीय बाजारों के आंकड़े देने वाली कंपनी रिफाइनिटिव ने बुधवार को कहा कि भारतीय कंपनी जगत में जनवरी-जून 2023 के दौरान विलय एवं अधिग्रहण के 1,400 से भी अधिक सौदे किए गए। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 5.2 प्रतिशत अधिक और अब तक का रिकॉर्ड है। हालांकि इन सौदों के कुल मूल्य के लिहाज से 75 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली छमाही में हुए विलय एवं अधिग्रहण सौदों का मूल्य 32.6 अरब डॉलर रहा जबकि साल भर पहले की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी लिमिटेड के विलय की घोषणा से यह मूल्य बहुत अधिक था। 

इस वजह से बढ़ रही संख्या

विलय एवं अधिग्रहण सौदों की संख्या बढ़ने के पीछे मध्यम आकार के सौदों में आई तेजी की अहम भूमिका रही है। हालांकि इस अवधि में पांच अरब डॉलर से अधिक मूल्य के सौदों का अभाव रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल की पहली तिमाही में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य के किसी भी सौदे की घोषणा नहीं की गई। दूसरी तिमाही में भी एक अरब डॉलर के दायरे में आने वाले चार सौदे ही हुए। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का आईडीएफसी में प्रस्तावित विलय साल के बाकी समय में इस परिदृश्य को मजबूती देगा।

HDFC के विलय के बाद शुरू हुई चर्चा 

भारत की दो सबसे मूल्यवान कंपनियों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) का मर्जर 1 जुलाई से लागू हो गया है। ये डील करीब 40 अरब डॉलर की है । एचडीएफसी बैंक और एचडीएसफी लिमिटेड का मर्जर होने के बाद दुनिया का 5वां सबसे मूल्यवान बैंक बन गया है। बता दें कि अप्रैल 2023 तक एचडीएफसी बैंक दुनिया में मार्केट कैप के हिसाब से 11वें नंबर पर था। एचडीएफसी बैंक ने चार अप्रैल, 2022 को देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय करने पर सहमति जतायी थी। इस विलय के बाद देश की एक बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी सृजित होगी, जिसकी कुल परिसंपत्ति 18 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक होने का अनुमान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement