Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में मोदी ने किया शानदार काम, अमेरिका में भी ऐसी अप्रोच की जरूरत, JP Morgan चीफ ने कह दी बड़ी बात

भारत में मोदी ने किया शानदार काम, अमेरिका में भी ऐसी अप्रोच की जरूरत, JP Morgan चीफ ने कह दी बड़ी बात

जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत में शानदार काम किया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 24, 2024 18:48 IST, Updated : Apr 24, 2024 18:48 IST
पीएम मोदी न्यूज- India TV Paisa
Photo:REUTERS पीएम मोदी न्यूज

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जेपी मॉर्गन चेज (jp morgan chase) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेमी डिमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत में सुधारों को आगे बढ़ाकर और समावेशी कार्यक्रमों के जरिये 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इस तरह वे एक 'अविश्वसनीय' काम कर रहे हैं। डिमन ने मंगलवार को 'इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क' के एक कार्यक्रम में मोदी सरकार के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ''मोदी ने भारत में अविश्वसनीय काम किया है।.. उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।''

बदलाव के लिए सख्त होना जरूरी

उन्होंने कहा, ''उनके पास एक अविश्वसनीय शिक्षा प्रणाली है, अविश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर है, वे पूरे देश को ऊपर उठा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि यह आदमी भी उतना ही सख्त है। मैं सोचता हूं कि बदलाव के लिए सख्त होना होगा। आप जानते हैं कि वह नौकरशाही के कुछ हिस्सों में बदलाव ला रहे हैं।''

अमेरिका में भी ऐसी पहलों की जरूरत

डिमन ने हाल के दिनों में मोदी द्वारा किए गए सुधारों की तारीफ करते हुए कहा, ''उन्होंने यह असाधारण व्यवस्था शुरू की है कि हर नागरिक को हाथ, आंख या उंगली के जरिये चिह्नित किया जाता है। उन्होंने 70 करोड़ लोगों के लिए बैंक खाते खोले हैं। उनके भुगतान सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित हो रहे हैं।'' उन्होंने पुराने नौकरशाही ढांचों को तोड़ने के लिए मोदी को सख्त बताते हुए कहा, ''हमें यहां (अमेरिका में) भी इस सख्ती की थोड़ी जरूरत है।'' डिमन ने भारत की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की भी तारीफ की और कहा कि इसने विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई गई कर प्रणालियों में अंतर से होने वाले भ्रष्टाचार को दूर किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement