Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जब सरकार हो रही मालामाल तो फिर मंदी पर कैसा सवाल? टैक्स बटोरने में टूटा बड़ा रिकॉर्ड

जब सरकार हो रही मालामाल तो फिर मंदी पर कैसा सवाल? टैक्स बटोरने में टूटा बड़ा रिकॉर्ड

2022-23 Tax Collection in India: भारत सरकार ने टैक्स कलेक्शन के मामले में कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं। औसत मासिक कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ पार कर गया है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Apr 01, 2023 17:48 IST, Updated : Apr 01, 2023 17:48 IST
modi government is getting rich then what is the question of recession Big record broken in tax coll- India TV Paisa
Photo:FILE जब सरकार हो रही मालामाल तो फिर मंदी पर कैसा सवाल?

GST Collection in FY 2022-23: माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह मार्च में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये हो गया जो अब तक का दूसरा सर्वाधिक कर संग्रह है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को मार्च, 2023 के जीएसटी संग्रह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में अब तक का सर्वाधिक जीएसटी रिटर्न भी जमा किया गया। इसके पहले फरवरी में जीएसटी संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था जबकि जनवरी में 1.57 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था। जीएसटी का सर्वाधिक संग्रह अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का हुआ था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मार्च, 2023 में कुल जीएसटी संग्रह 1,60,122 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 29,546 करोड़ रुपये है जबकि राज्य जीएसटी (SGST) संग्रह 37,314 करोड़ रुपये है। वहीं एकीकृत जीएसटी (IGST) के मद में 82,907 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं। इसके साथ 10,355 करोड़ रुपये का उपकर भी शामिल है। 

जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जीएसटी का कुल संग्रह 18.10 लाख करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। समाप्त वित्त वर्ष में जीएसटी का औसत मासिक संग्रह 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा है। इस वित्त वर्ष में चार बार मासिक कर संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। दिसंबर में हुए जीएसटी के कुल कलेक्शन ने 10 महीने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। वह लगातार 10वां महीना था, जब राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। नवंबर में कलेक्शन करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये था। दिसंबर के दौरान कुल जीएसटी कलेक्शन 1,49,507 करोड़ रुपये हुआ है, जिसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 40,263 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,005 करोड़ रुपये (सहित) है। 

सरकार को जानिए कितना हुआ फायदा

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी में 36,669 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 31,094 करोड़ रुपये का निपटान किया है। दिसंबर 2022 के महीने में केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को उसका हिस्सा देने के बाद भारत सरकार को CGST के तहत 63,380 करोड़ रुपये और राज्य सरकारों को SGST के जरिए 64,451 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। बता दें, सरकार ने माल के आयात पर 850 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। पिछले साल इसी अवधि में जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2022 में माल के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत बढ़ा, जबकि घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement