Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm यूजर्स के लिए लाया खास सुविधा, बिना ऐप खोले फोन की होम स्क्रीन पर ही पेमेंट होगा रिसीव

Paytm यूजर्स के लिए लाया खास सुविधा, बिना ऐप खोले फोन की होम स्क्रीन पर ही पेमेंट होगा रिसीव

पेटीएम ने इस सुविधा के साथ-साथ पेमेंट रिसीव होने पर रियल टाइम में पुष्टि के लिए नया कॉइन-ड्रॉप साउंड भी पेश किया। इस नए विजेट का इस्तेमाल करना आसान है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 29, 2025 01:51 pm IST, Updated : Jan 29, 2025 02:03 pm IST
iOS यूजर्स से मिले पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद पेटीएम ने एंड्रॉयड के लिए मनी रिसीव क्यूआर विजेट लॉन्च- India TV Paisa
Photo:FILE iOS यूजर्स से मिले पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद पेटीएम ने एंड्रॉयड के लिए मनी रिसीव क्यूआर विजेट लॉन्च किया।

पेटीएम ब्रांड नाम से ऐप बेस्ड पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने इन्फ्लुएंसर्स, दुकानदारों, फ्रीलांसरों और छोटे व्यवसायों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इसमें पेटीएम ऐप खोले बिना यूजर फोन की होम स्क्रीन पर ही क्यूआर कोड दिखाकर पेमेंट रिसीव कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए पेटीएम ने बुधवार को मनी रिसीव क्यूआर विजेट लॉन्च किया है। iOS यूजर्स से मिले पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद पेटीएम ने एंड्रॉयड के लिए होम स्क्रीन क्यूआर विजेट पेश किया, जिससे ऐप खोले बिना पेमेंट्स रिसीव करना संभव होगा।

एंड्रॉयड पर 'पेटीएम क्यूआर विजेट' के जरिये ऐसे करें पेमेंट रिसीव

  • पेटीएम ऐप खोलें।
  • ऊपर बाईं ओर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
  • अपने क्यूआर कोड के नीचे "Add QR to Homescreen" बटन पर टैप करें।
  • पुष्टि करने के बाद, क्यूआर विजेट आपके फोन की होम स्क्रीन पर जुड़ जाएगा।
  • पेटीएम ऐप बंद करने के बाद, होम स्क्रीन पर क्यूआर विजेट दिखाई देगा।
  • अब आप विजेट दिखाकर बिना ऐप खोले पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
  • जैसे ही कोई पेमेंट करेगा, आपको 'कॉइन-ड्रॉप' साउंड सुनाई देगा।

नया 'कॉइन-ड्रॉप' साउंड भी पेश

पेटीएम ने नया 'कॉइन-ड्रॉप' साउंड भी पेश किया है। यह पेमेंट रिसीव होने पर तुरंत नोटिफिकेशन देता है। यह यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाता है और पेमेंट प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास को बढ़ावा देता है। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'मनी रिसीव पेटीएम क्यूआर विजेट' पेश करते हुए उत्साहित हैं, जो स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से ही पेमेंट कलेक्ट करना आसान और तेज बनाता है। साथ ही हमने 'कॉइन-ड्रॉप' साउंड भी जोड़ा है, जो पेमेंट रिसीव होने पर तुरंत नोटिफिकेशन देता है। यह इनोवेशन यूजर्स की जरूरतों के मुताबिक विकसित किया गया है, ताकि पेमेंट कलेक्शन प्रक्रिया व्यवसायों और व्यक्तियों दोनों के लिए सहज और पारदर्शी हो।

पेटीएम अपने उपयोगकर्ता को अपने प्लेटफॉर्म पर बैंक अकाउंट लिंक करने, UPI आईडी बनाने, पियर-टू-पियर ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट्स की सुविधाएं प्रदान करता है। पेटीएम UPI Lite, RuPay क्रेडिट कार्ड लिंकिंग और ऑटो-पे जैसी सेवाओं के जरिए भी पेमेंट अनुभव को बेहतर बनाता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement