Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Paytm की महाकुंभ के लिए खास तैयारी, लॉन्च किया Bhavya Mahakumbh QR, जानें पूरी डिटेल्स

Paytm की महाकुंभ के लिए खास तैयारी, लॉन्च किया Bhavya Mahakumbh QR, जानें पूरी डिटेल्स

प्रयागराज में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ चल रहा है। महाकुंभ करीब 40 करोड़ से अधिक लोग पहुंचने की उम्मीद है। महाकुंभ में डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए पेटीएम की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं। अब कंपनी ने Bhavya Mahakumbh QR को लॉन्च किया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 15, 2025 06:01 pm IST, Updated : Jan 15, 2025 06:01 pm IST
Paytm, Paytm News, Paytm Mahakumbh, Paytm Mahakumbh QR, Bhavya Mahakumbh QR- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो महाकुंभ 2025 के लिए पेटीएम ने लॉन्च किया नया क्यूआर सिस्टम।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन यानी महाकुंभ का आगाज हो चुका है। महाकुंभ में दुनियाभर से करीब 40 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंच की उम्मीद है। प्रयागराज का यह महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट की सर्विस देने वाली दिग्गज कंपनी Paytm भी कई कारगर कदम उठा रही है। Paytm की तरफ से अब तीर्थ यात्रियों के लिए Bhavya Mahakumbh QR को लॉन्च किया गया है। 

Bhavya Mahakumbh QR आसान बनाएगा डिजिटल पेमेंट

वन 97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली पेटीएम ने महाकुंभ में डिजिटल लेने को आसान बनाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं। कंपनी ने  Bhavya Mahakumbh QR को लॉन्च करने के साथ ही मेले में जगह-जगह पर साउंड बाक्स और कार्ड मशीन को इंस्टाल किया है। यात्रियों के लिए ये सुविधाएं पार्किंग क्षेत्र, रेस्टोरेंट और यात्रा स्थलों पर दी गई है। 

महाकुंभ 2025 मेले में आने वाले तीर्थ यात्री पेटीएम UPI, UPI लाइट और कार्ड के जरिए आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। महाकुंभ के लिए कंपनी तरफ से लॉन्च किया गया 'भव्य महाकुंभ QR' एक तरह का खास क्यूआर कोड है। इस क्यूआर कोड को कंपनी की तरफ से खास तौर पर व्यापारियों के लिए तैयार किया गया है। कंपनी की मानें तो इसका एक मात्र मकसद महाकुंभ में पहुंचने वाले दुकानदार और व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट की आसान सुविधा मुहैया कराना है। 

Paytm लाया गजब का ऑफर

आपको बता दें कि पेटीएम की तरफ से सुरक्षा और सुविधा का महासंगम नाम से एक स्पेशल कैंपेन भी शुरू किया गया है। इसमें कंपनी 1 करोड़ रुपये तक का पेटीएम गोल्ड और कैशबैक ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि महाकुंभ में पहुंचने वाले तीर्थयात्री लकी ड्रॉ में भाग लेकर पेटीएम ऐप पर विनर्स का नाम चेक कर पाएंगे। पेटीएम के प्रवक्ता की तरफ से डिजिटल पेमेंट सर्विस को अपनाने के लिए व्यापारियों और शहर के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें- ChatGPT में आ रहा नया फीचर Tasks, अब मिलेगा Reminder सेट करने का ऑप्शन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement