Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तेजी से भागा अर्थव्यवस्था का पहिया, रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 17 प्रतिशत बढ़ी

तेजी से भागा अर्थव्यवस्था का पहिया, रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 17 प्रतिशत बढ़ी

अप्रैल-अक्टूबर, 2022 के दौरान उसने माल ढुलाई से कुल 92,345 करोड़ रुपये अर्जित किए जो एक साल पहले के 78,921 करोड़ रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले रेलवे की माल ढुलाई भी करीब नौ प्रतिशत बढ़ गई।

Sachin Chaturvedi Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: November 01, 2022 19:47 IST
रेलवे की माल ढुलाई से...- India TV Paisa
Photo:PTI रेलवे की माल ढुलाई से कमाई 17 प्रतिशत बढ़ी

रेलवे की माल ढुलाई से आय चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत तक बढ़ गई। रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने बयान में कहा कि अप्रैल-अक्टूबर, 2022 के दौरान उसने माल ढुलाई से कुल 92,345 करोड़ रुपये अर्जित किए जो एक साल पहले के 78,921 करोड़ रुपये की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले रेलवे की माल ढुलाई भी करीब नौ प्रतिशत बढ़ गई।

वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में रेलवे ने कुल 85.56 करोड़ टन वजन की ढुलाई की जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 78.62 करोड़ टन था। वहीं मासिक आधार पर अक्टूबर में रेलवे ने 11.89 करोड़ टन माल की ढुलाई की जो अक्टूबर, 2021 में 11.73 करोड़ टन थी। इस तरह अक्टूबर के महीने में माल ढुलाई में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने में रेलवे ने माल ढुलाई से 13,353 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो एक साल पहले के 12,313 करोड़ रुपये की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।

रेलवे ने इसका श्रेय ‘हंग्री फॉर कार्गो’ योजना को देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धी दरों पर मालवहन सुविधा देने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इससे रेलवे को परंपरागत एवं गैर-परंपरागत दोनों तरह के उत्पादों की माल ढुलाई बढ़ाने में मदद मिली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement