Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजट से मिला छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा, अब सिर्फ इतने ब्याज पर मिलेगा बैंक से लोन

बजट से मिला छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा, अब सिर्फ इतने ब्याज पर मिलेगा बैंक से लोन

वित्त मंत्री ने एमएसएमई को बड़ी राहत देने हुए घोषणा की है कि जिन एमएसएमई का सालाना टर्नओवर 3 करोड़ तक हैं, उन्हें कर छूट दी जाएगी। इसके साथ ही 75 लाख कमाने वाले प्रोफेशनल को भी कर में छूट दी जाएगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 01, 2023 12:22 IST, Updated : Feb 01, 2023 14:01 IST
Budget- India TV Paisa
Photo:FILE Budget

वित्त मंत्री आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में देशभर के करीब 6 करोड़ छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि देशभर के एमएसएमई को 2 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा। नई स्कीम के तहत यह लोन 1 फीसदी कम ब्याज पर मिलेगा। बैंक आसानी से लोन दें, इसके लिए सरकार गारंटर के तौर पर काम करेगी। 

3 करोड़ तक टर्नओवर तक कर छूट 

वित्त मंत्री ने एमएसएमई को बड़ी राहत देने हुए घोषणा की है कि जिन एमएसएमई का सालाना टर्नओवर 3 करोड़ तक हैं, उन्हें कर छूट दी जाएगी। इसके साथ ही 75 लाख कमाने वाले प्रोफेशनल को भी कर में छूट दी जाएगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement