Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tata Sons द्वारा TCS में हिस्सेदारी बेचने की खबर का असर, गिर गया शेयर, आगे कैसा है रुख?

Tata Sons द्वारा TCS में हिस्सेदारी बेचने की खबर का असर, गिर गया शेयर, आगे कैसा है रुख?

Why TCS Share Fall : टीसीएस के शेयर का 52 वीक हाई 4,254.45 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 3070.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 14,54,832.99 करोड़ रुपये देखने को मिला।

Pawan Jayaswal Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: March 19, 2024 11:12 IST
टीसीएस शेयर प्राइस- India TV Paisa
Photo:REUTERS टीसीएस शेयर प्राइस

TCS Share Price : टाटा संस (Tata Sons) द्वारा टीसीएस में अपनी हिस्सेदाारी का कुछ हिस्सा बेचकर 1 अरब डॉलर से अधिक रकम जुटाने की खबरों के बीच आज टीसीएस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस के शेयर में इस खबर के बाद बिकवाली का ट्रेंड देखा गया है। यह शेयर आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 3 फीसदी की गिरावट के साथ 4,022 रुपये रह गया। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, टीसीएस के शेयर में आज की गिरावट मुख्य रूप से टाटा संस की हिस्सेदारी बिक्री के चलते है।

शॉर्ट टर्म के लिए रहेगा असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हिस्सेदारी बिक्री का असर शॉर्ट टर्म के लिए ही रहेगा, क्योंकि यह स्टेक सेल कंपनी की कुल पेड अप कैपिटल का 0.65 फीसदी है। इतनी कम हिस्सेदारी की बिक्री से टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। एक्सपर्ट्स ने मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस मौके का लाभ उठाने की सलाह दी है, क्योंकि टीसीएस का शेयर प्राइस आउटलुक काफी आशाजनक दिख रहा है।

पॉजिटिव दिख रहे चार्ट्स

चार्ट पैटर्न को देखें, तो टीसीएस का शेयर प्राइस पॉजिटिव दिख रहा है। टीसीएस के शेयरों का महत्वपूर्ण सपोर्ट ₹3,950 के लेवल पर है। वहीं, ऊपरी तरफ निकट भविष्य में टीसीएस का शेयर प्राइस ₹4,250 और ₹4,400 प्रति शेयर के आंकड़े को छूने की ओर तैयार हैं।

14.54 लाख करोड़ है मार्केट कैप 

मंगलवार को सुबह 11 बजे टीसीएस का शेयर 3.03 फीसदी या 125.75 रुपये की गिरावट के साथ 4019 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह आज 4055.65 रुपये पर खुला था। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 4055.70 रुपये तक गया। वहीं, न्यूनतम 4012.80 रुपये तक गया। टीसीएस के शेयर का 52 वीक हाई 4,254.45 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 3070.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 14,54,832.99 करोड़ रुपये देखने को मिला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement