Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मंथली एक्सपायरी के दिन मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 42 अंक चढ़कर 65,129 पर पहुंचा

मंथली एक्सपायरी के दिन मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 42 अंक चढ़कर 65,129 पर पहुंचा, निफ्टी में भी तेजी

बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 42.73 अंकों की तेजी के साथ 65,129.98 अंक पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 3.00 अंकों की तेजी के साथ 19,350.45 अंक पर पहुंच गया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 31, 2023 9:34 IST, Updated : Aug 31, 2023 9:45 IST
शेयर बाजार- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

मंथली एक्सपायरी के दिन आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 42.73 अंकों की तेजी के साथ 65,129.98 अंक पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 3.00 अंकों की तेजी के साथ 19,350.45 अंक पर पहुंच गया है। मंथली एक्सपायरी होने के कारण आज दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। ऐसे में निवेशक सावधानी से ट्रेड करें। आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई थी और दोनों सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए थे। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार स्थिर ने अपनी बढ़त गवां दी थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement