Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एंटरटेनमेंट-मीडिया इंडस्ट्री की कमाई में होगी जोरदार बढ़ोतरी, 2027 तक रेवेन्यू में सालाना इतनी फीसदी की होगी वृद्धि

एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री की कमाई में होगी जोरदार बढ़ोतरी, 2027 तक रेवेन्यू में सालाना इतनी फीसदी की होगी वृद्धि

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में भारत में वाणिज्यिक 5G की शुरूआत वर्ष 2023 में ईएंडएम उद्योग के पूंजीगत व्यय को आकार देने वाला एक महत्वपूर्ण कारक है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 18, 2023 21:33 IST, Updated : Jul 18, 2023 21:33 IST
एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री- India TV Paisa
Photo:FILE एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री

एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री की कमाई में जोरदार बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के मनोरंजन और मीडिया उद्योग का राजस्व वर्ष 2027 तक सालाना 9.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 73.6 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। पीडब्ल्यूसी ने मंगलवार को ‘वैश्विक मनोरंजन एवं मीडिया परिदृश्य 2023-2027’ शीर्षक की रिपोर्ट में कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की बढ़ती प्राथमिकताएं, बढ़ी हुई इंटरनेट पहुंच और उभरती प्रौद्योगिकियां मनोरंजन और मीडिया (ईएंडएम) उद्योग को तेजी से नया आकार दे रही हैं। यह रिपोर्ट 13 क्षेत्रों के 53 खंडों में उपभोक्ताओं और विज्ञापनदाताओं द्वारा ईएंडएम खर्च का 24वां वार्षिक विश्लेषण और पूर्वानुमान है। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म के रेवेन्यू में होगी बंपर बढ़ोतरी 

इसमें कहा गया है कि उद्योग के लिए वर्ष 2022 एक महत्वपूर्ण मोड़ रहा। 2,320 अरब डॉलर के कुल वैश्विक ईएंडएम राजस्व में वर्ष 2021 में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि के बाद 2022 में 5.4 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई। ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म, गेमिंग क्षेत्र, पारंपरिक टीवी, इंटरनेट और आउट-ऑफ-होम (ओओएच) विज्ञापन और मेटावर्स के उपयोग से संचालित भारत के ईएंडएम उद्योग के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक मंदी विज्ञापन में और भी अधिक स्पष्ट हुई, क्योंकि इंटरनेट विज्ञापन खंड में 2022 में सुस्त वृद्धि देखी गई। हालांकि, भारत में तस्वीर अधिक आशाजनक है। देश में ईएंडएम राजस्व वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में 15.9 प्रतिशत बढ़कर 4,620.7 करोड़ डॉलर हो गया। पीडब्ल्यूसी ने कहा, ‘‘वास्तव में, भारतीय बाजार अनुमानित अवधि में 9.7 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 2027 में 7,356 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की ओर अग्रसर है।’’ 

5जी शुरू होने से इंटरनेट की पहुंच बढ़ी

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में भारत में वाणिज्यिक 5-जी सेवाओं की शुरूआत वर्ष 2023 में ईएंडएम उद्योग के पूंजीगत व्यय को आकार देने वाला एक महत्वपूर्ण कारक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बाजार 14.3 प्रतिशत की प्रभावशाली दर से बढ़ता रहेगा, जिससे वर्ष 2027 में 3.5 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होगा। रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने इस साल फिर से वैश्विक रुझानों को पीछे छोड़ दिया और प्रिंट और डिजिटल दोनों क्षेत्रों में 3.21 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए सबसे तेजी से बढ़ते समाचार पत्र बाजार के रूप में उभरा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement