Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों का मार्केट कैप सऊदी अरब की GDP से ज्यादा, Hurun ने जारी की लिस्ट

भारत की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों का मार्केट कैप सऊदी अरब की GDP से ज्यादा, Hurun ने जारी की लिस्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹17.5 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ भारत की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। जबकि भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी और ₹16.1 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर है। एचडीएफसी बैंक ₹14.2 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 19, 2025 08:58 am IST, Updated : Feb 19, 2025 08:58 am IST
hurun india, hurun, hurun list 2024, india's most valuable companies, india's top 10 most valuable c- India TV Paisa
Photo:PTI मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर

Hurun List 2024: हुरुन ने साल 2024 के लिए भारत की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट जारी कर दी। 2024 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया की लिस्ट में भारत की 10 सबसे वैल्यूएबल प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। जबकि टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) दूसरे और एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर रहा। बताते चलें कि भारत की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों का कुल मार्केट कैप सऊदी अरब की जीडीपी से ज्यादा रहा।

भारत की जीडीपी से भी ज्यादा है 10 कंपनियों की वैल्यू

एक्सिस बैंक की बैंकिंग यूनिट बरगंडी प्राइवेट और हुरुन इंडिया के अनुसार, भारत की टॉप 500 कंपनियों की कुल वैल्यू $3.8 ट्रिलियन (₹324 लाख करोड़) है, जो भारत की जीडीपी से तो ज्यादा है ही, इसके साथ ही यूएई, इंडोनेशिया और स्पेन के संयुक्त जीडीपी से भी ज्यादा है। कंपनियों ने घरेलू बेंचमार्क, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया

₹17.5 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ टॉप पर रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹17.5 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ भारत की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर है। जबकि भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी और ₹16.1 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर है। एचडीएफसी बैंक ₹14.2 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

कंपनी का नाम वैल्यू (करोड़ रुपये में)
रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹17,52,650
टीसीएस ₹16,10,800
एचडीएफसी बैंक ₹14,22,570
भारती एयरटेल ₹9,74,470
आईसीआईसीआई बैंक ₹9,30,720
इंफोसिस ₹7,99,400
आईटीसी ₹5,80,670
लार्सन एंड टुब्रो ₹5,42,770
एचसीएल टेक ₹5,18,170
एनएसई ₹4,70,250

पहली बार टॉप 5 में पहुंचा भारती एयरटेल

भारत की दूसरी सबसे पहले टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ₹9.74 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ पहली बार टॉप 5 में पहुंची है। कंपनी की वैल्यू में 75 प्रतिशत की भारी-भरकम बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साल 2023 में ये छठे स्थान पर थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने इस लिस्ट में पहली बार एंट्री की है। एनएसई ₹4.7 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ लिस्ट में 10वें स्थान पर रही।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement