Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 7,690 रुपए में लॉन्‍च हुआ 4,050mAh बैटरी वाला Gionee F9 प्‍लस स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरा से है लैस

7,690 रुपए में लॉन्‍च हुआ 4,050mAh बैटरी वाला Gionee F9 प्‍लस स्‍मार्टफोन, डुअल कैमरा से है लैस

जियोनी एफ9 प्लस को कंपनी के 42,000 से अधिक पार्टनर रिटेलर्स के साथ ही साथ प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 05, 2019 16:20 IST
Gionee launches F9 Plus for Rs 7,690 in India- India TV Paisa
Photo:GIONEE LAUNCHES F9 PLUS F

Gionee launches F9 Plus for Rs 7,690 in India

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड जियोनी इंडिया ने त्‍योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में अपना नया फ्लैगशिप एफ9 प्‍लस को लॉन्‍च किया है। एफ9 प्‍लस एक बजट फोन है, जिसकी कीमत 7,690 रुपए है। जियोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर प्रदीप जैन ने कहा कि ब्रांड को उपभोक्‍ता के बदलते टेस्‍ट और प्राथमिकताओं के साथ विकसित होने की आवश्‍यकता है और टेक्‍नोलॉजी में बदलते ट्रेंड के साथ भी तालमेल बनाए रखना चाहिए। जियोनी के जरिये हम हमेशा ऐसे उत्‍पादों के साथ आने का प्रयास करेंगे, जो ग्राहकों के टेस्‍ट के अनुरूप हों।

जियोनी एफ9 प्‍लस को कंपनी के 42,000 से अधिक पार्टनर रिटेलर्स के साथ ही साथ प्रमुख ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा। एफ9 प्‍लस के साथ ही कंपनी ने एक्‍सेसरीज की जीबड्डी रेंज भी पेश की है, जिसमें वायरलेस हेडफोंस, वायर्ड हेडफोंस और पावर बैंक शामिल हैं।  

जियोनी के मुताबिक एफ9 प्‍लस दो कलर ऑप्‍शन में आएगा। इसमें 6.26 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है जो वाटरड्रॉप स्‍टाइल नॉच के साथ आता है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19.5:9 है। यह फोन ओक्‍टाकोर प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 3जीबी रैम दी गई है। इसकी इन-बिल्‍ट स्‍टोरेज 32जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह हैंडसेट एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर रन करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी शूटर और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी शूटर है। एफ9 प्‍लस में 4,050 एमएएच बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement