Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Huawei ने लॉन्‍च किए दो रियर कैमरे वाले तीन नए स्‍मार्टफोन, 13000 से 19000 रुपए है इनकी कीमत

Huawei ने लॉन्‍च किए दो रियर कैमरे वाले तीन नए स्‍मार्टफोन, 13000 से 19000 रुपए है इनकी कीमत

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने Enjoy 8 सीरीज के तीन नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। ये तीनों ही स्‍मार्टफोन डुअल रियर कैमरे से लैस हैं।

Written by: Manish Mishra
Published : March 30, 2018 16:54 IST
Huawei Enjoy 8 Series Smartphones- India TV Paisa

Huawei Enjoy 8 Series Smartphones

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने Enjoy 8 सीरीज के तीन नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। ये तीनों ही स्‍मार्टफोन डुअल रियर कैमरे से लैस हैं। हुआवेई ने जो तीन नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं वे हैं- Huawei Enjoy 8, Huawei Enjoy 8 Plus और Huawei Enjoy 8e। ये तीनों स्‍मार्टफोन की कीमत 13000 रुपए से 19000 रुपए के बीच है। Huawei Enjoy 8 (3GB वैरिएंट) की कीमत 1299 युआन यानी लगभग 13000 रुपए है। वहीं इसके 4GB वैरिएंट की कीमत 1499 युआन यानी लगभग 15000 रुपए है। Huawei Enjoy 8 Plus के 64GB स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 1699 युआन यानी तकरीबन 17000 रुपए है और 128GB वैरिएंट 1899 युआन यानी लगभग 19000 रुपए का है। सबसे सस्‍ता वैरिएंट Huawei Enjoy 8e है जिसकी कीमत 1099 युआन यानी तकरीबन 11000 रुपए है।

Huawei Enjoy 8 के फीचर्स स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Huawei Enjoy 8 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का एलसीडी (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। रैम के हिसाब से इसके दो वैरिएंट्स हैं 3GB और 4GB। Enjoy 8 में पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर 13MP का है और दूसरा 2MP का। वहीं सेल्‍फी के लिए 8MP का सेंसर ब्यूटी फीचर के साथ दिया गया है।

Huawei Enjoy 8 की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB या 64GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।। कनेक्टिविटी फीचर में 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। एक्सलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है।

Huawei Enjoy 8 Plus के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Huawei Enjoy 8 Plus एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 5.93 इंच का एलसीडी (1080x2160 पिक्सल) डिसप्‍ले है और यह 2.36GHz ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 4GB रैम दिया गया है। Enjoy 8 Plus के फ्रंट और रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 13MP के साथ 2MP का सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्‍फी के लिए 16MP के साथ 2MP का सेंसर है। कैमरे में एआर फीचर भी है।

इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64GB और 128GB है। इसे माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

Huawei Enjoy 8e के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Huawei Enjoy 8e एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 स्किन पर चलता है। फोन में 5.7 इंच का एलसीडी (720x1440 पिक्सल) डिसप्‍ले है। इसमें 1.4GHz स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। यह 3GB रैम के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 13MP और 2MP का कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5MP का है।

Huawei Enjoy 8e की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB जीबी है जिसे इसे माइक्रोएसडीकार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। इसकी बैटरी 3000 mAh की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement