Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Infinix Hot 11s Review: बजट सेगमेंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा और धमाकेदार फीचर वाला स्मार्टफोन

Infinix Hot 11s Review: बजट सेगमेंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा और धमाकेदार फीचर वाला स्मार्टफोन

Infinix Hot 11s में 50 मैगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI से लैस लैंस मौजूद है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 09, 2021 23:01 IST
Infinix Hot 11s Review: बजट सेगमेंट...- India TV Paisa

Infinix Hot 11s Review: बजट सेगमेंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा और धमाकेदार फीचर वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: इनफिनिक्स ने हाल ही में अपनी हॉट 11 सीरीज के तहत Hot 11s स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 50 मैगापिक्सल कैमरा और कई अन्य जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। Hot 11s की कीमत 10999रुपए रखी गई है। हमें Hot 11s का कुछ समय इस्तेमाल करने का मौका मिला जिसके बाद हम आपके लिए लेकर आए है इसका धमाकेदार रिव्यू। जिसमें हम आपको इस्तेमाल के दौरान किए गए अनुभव की गई जानकारीसाझा करेंगे, जिससे अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो Hot 11s को खरीदना आपके लिए कितना सही होगी इसकी जानकारी मिलेगी।

Design & Display

Infinix Hot 11s का डिजाइन काफी खूबसूरत है। फोन के बेक साइड में हल्के वेव बेजेल्स दिए गए है जिससे यह शानदार दिखता है। Hot 11s प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है। हमें हाथ में पकड़ने पर इसकी ग्रिप काफीअच्छी लगी। इस लगभग 200 ग्राम वजन है जो ना ही ज्यादा भारी है ना हल्का है। फोन में नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5मीमी का ऑडियो जैक और स्पीकर्स दिया गया हैं। फोन में राइड साइड पावर बटन औरवॉल्यूम रॉकर और लेफ्ट साइड सिम स्लॉट दिया गया है। बैक पैनल पर फिंगर-प्रिंट सेंसर और कैमरा कटआउट भी दिया है। इसका फिंगर-प्रिंट सेंसर काफी तेज है जो फोन को तेजी से लॉक और अनलॉक करता है।

Infinix Hot 11s Review Hindi

Image Source : INDIATV.IN
Infinix Hot 11s Review Hindi

डिस्पले की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का बड़ा full-HD+ (1080x2408 पिक्सल) LTPS एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसपर मूवी देखने के दौरान हमें काफी मजा आया। इसके बड़े डिस्पले ने हमें निराश बिल्कुल नही किया। हमारा इसपर यूट्यूब, सोशल नेटवर्किंग करने का अनुभव भी काफी अच्छा रहा। यह एनईजी की ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। हालांकि इसमें आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। इस कारण आउटडोर मेंइस्तेमाल के दौरान हमें इसकी स्क्रीन विजिबिलिटी थोड़ी कम लगी। लेकिन घर के अंदर हमें इसकी विजिबिलिटी को लेकर कोई परेशानी नही हुई।

Performance

Infinix Hot 11s मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है। इसकी परफॉर्मेंस हमें काफी अच्छी लगी। डेली लाइफ सोशल नेटवर्किंग, सर्फिंग, हल्के गेम खेलने के दौरान आपको इसमें कोई परेशानी नही होगी। लेकिनहमें थोड़े हेवी गैम खलने के दौरान इसका ग्यरोस्कोपे थोड़ा स्लो चलता है जो हमें इसका नेगेटिव प्वाइंट लगा। इसके अलावा यह 11s Android 11 आधारित  XOS 7.6 पर काम करता है। इसमें काफी अच्छे नए फीचर्सदेखने को मिलते है। हमें इसका पावर मैरेथॉन फीचर काफी अच्छा लगा। इसके अलावा 4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपके पास स्टोरेज बढ़ाने का ऑपशन मौजूद है।

Infinix Hot 11s Review

Image Source : INDIATV.IN
Infinix Hot 11s Review

Camera, Battery

Infinix Hot 11s में 50 मैगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI से लैस लैंस मौजूद है। रियर कैमरा के साथ क्वाड-एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ डुअल-एलईडी फ्लैश मौजूद है। इसमें फोटो काफी अच्छी आती है। कैमरा लाइट केएक्सपोजर को काफी अच्छे से बैलेंस करता है। कम रोशन की दौरान भी इससे खिची फोटो काफी अच्छी दिखती है।

Infinix Hot 11s Review

Image Source : INDIATV.IN
Infinix Hot 11s Review

फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही हमें इसकी पावर मैराथन टेक्नोलॉजी काफी शानदारी लगी जब आपके फोन में बैटरी केवल 5 पर्सेंट बची हो और अगर आप इसका Ultra Power Mode मोड ऑन कर देते है तो आपको 2 अतिरिक्त घंटे का कॉलिंग समय मिल जाता है।

Infinix Hot 11s Review: बजट सेगमेंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा और धमाकेदार फीचर वाला स्मार्टफोन

Image Source : INIDATV.IN
Infinix Hot 11s Review

Verdict

Infinix Hot 11s 10999 रुपए की कीमत में एक अच्छा ऑप्शन है। इसका 50 मैगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, इसकी परफॉर्मेंस, 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी हमें इसकी कीमत के लिहाज से बाजार में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन ऑप्शन को यह जबरदस्त टक्कर दे रहा है। ऐसे में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो इसके साथ जा सकते है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement