Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कार्बन ने लॉन्‍च किया 4जी वोल्‍ट टाइटेनियम फ्रेम्‍स एस7, कीमत है इसकी 6,999 रुपए

कार्बन ने लॉन्‍च किया 4जी वोल्‍ट टाइटेनियम फ्रेम्‍स एस7, कीमत है इसकी 6,999 रुपए

घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 लॉन्‍च किया, इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : January 15, 2018 15:58 IST
karbonn mobiles- India TV Paisa
karbonn mobiles

नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने सोमवार को अपना किफायती स्मार्टफोन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 लॉन्‍च किया, इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।

कार्बन मोबाइल्स के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने एक बयान में कहा कि हमारी नवीनतम पेशकश युवाओं को लक्षित है, जो ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो न सिर्फ उच्च प्रदर्शन क्षमता वाला हो, बल्कि उनकी दैनिक जरूरतों का एक जगह ही समाधान प्रदान करनेवाला भी हो।

यह मोबाइल फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉपक्लूज पर उपलब्ध है। यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1.45 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ तीन जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित पर्सनल असिस्टेंट के साथ आता है, जिसका नाम निकी डॉट एआई है, जो यूजर्स को विभिन्न भुगतान, रिचार्ज, फिल्म टिकट, स्वास्थ्य और गृह सेवा जैसी सुविधाएं अपने चैनल पार्टनर के माध्यम से मुहैया कराता है। इस डिवाइस में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसके साथ 2.5 डी का कर्व्‍ड ग्लास लगा है। इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement