Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5.7 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च हुआ Lava Z81, कीमत है इसकी 10 हजार से कम

5.7 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्‍च हुआ Lava Z81, कीमत है इसकी 10 हजार से कम

लावा इंटरनेशनल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन जे81 लॉन्च किया है। इसमें स्टूडियो मोड फीचर है, जो बेहतर तस्वीरों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल करता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 03, 2018 17:41 IST
lava z81- India TV Paisa
Photo:LAVA Z81

lava z81

नई दिल्‍ली। लावा इंटरनेशनल ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन जे81 लॉन्‍च किया है। इसमें स्टूडियो मोड फीचर है, जो बेहतर तस्वीरों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल करता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लावा जेड81 दो वेरिएंट्स 2 जीबी और 3 जीबी में उपलब्ध होगा। इसके 3 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है, जबकि 2 जीबी वेरिएंट जल्द ही उतारा जाएगा।

जेड81 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष सुनील रैना ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि हमारे ग्राहक अगले स्तर की स्मार्टफोन फोटोग्राफी का आनंद उठाएंगे। यह मूल्यवान प्रौद्योगिकीयों को पहुंच में लाने की हमारी सोच को दर्शाता है।

लावा जेड81 एंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें कंपनी का स्टार ओएस 5.0 यूजर इंटरफेस लगाया गया है। इस डिवाइस में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाडकोर हेलियो ए22 चिपसेट के लगा है और 3,000 एमएएच की बैटरी है। इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 32जीबी है।

लावा जेड81 में ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर ऑप्‍शन में सभी रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्‍नैपडील पर उपलब्‍ध होगा। यह फोन स्‍पेशल लॉन्‍च ऑफर के साथ आएगा जिसमें फ्री वन-टाइम स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट दी जा रही है। यह ऑफर 31 जनवरी 2019 तक ही लागू होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement