नई दिल्ली। मोबाइल फोन कंपनियों ने ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर 10 से 14 अक्टूबर तक चलने वाली बिग बिलियन डेज सेल के लिए अपने हैंडसेट की कीमतों में 62 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा की है। 10 अक्टूबर रात 12 बजे से शुरू होने वाली बीबीडी सेल में स्मार्टफोन की बिक्री अगले दिन से शुरू होगी।
मोबाइल हैंडसेट प्रमुख सैमसंग ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस8 पर 20,000 रुपए का डिस्काउंट देने की घोषणा की है, जो वर्तमान में 49,000 रुपए में बिक रहा है। सैमसंग ने एक बयान में कहा है कि उसका फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 (64जीबी) 20 हजार के डिस्काउंट के बाद 29,990 रुपए में उपलब्ध होगा।
पैनासोनिक बिग बिलियन डेज सेल के दौरान अपने 4जी स्मार्टफोन पी91 को 62 प्रतिशत डिस्काउंट पर बेचेगी। इसकी कीमत उस समय 2,990 रुपए होगी। यह स्मार्टफोन अमेजन पर अभी 3,999 रुपए में उपलब्ध है। हुवावे का हॉनर ब्रांड ने भी अपने 4जी स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक घटाने की घोषणा की है। सेल के दौरान यह अपने हाईएंड हॉनर 10 को 8000 रुपए डिस्काउंट के साथ 24,999 रुपए में उपलब्ध कराएगी।
आसुस भी अपना नया लॉन्च हुआ 4जी स्मार्टफोन को 1000 से 2000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराएगी। बजट सेगमेंट में ओप्पो के सब-ब्रांड रियलमी, ट्रांससियन के इनफिनिक्स, ओप्पो ए71 अपने हैंडसेट की बिक्री 2000 से लेकर 4000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ करेंगी।
फ्लिपकार्ट का दावा है कि पिछले साल फेस्टिव सीजन की सेल के दौरान उसने अपने प्लेटफॉर्म पर बजट स्मार्टफोन की बिक्री में 100 प्रतिशत वृद्धि देखी है। फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ निदेशक, मोबाइल्स, अय्यपन राजगोपाल ने कहा कि बजट स्मार्टफोन हमारा सबसे तेजी से विकसित होता सेगमेंट है। फेस्टिव सीजन के दौरान हमनें 100 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है।