Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुआ OPPO A9 स्‍मार्टफोन, कीमत है इसकी 15,490 रुपए

भारत में लॉन्‍च हुआ OPPO A9 स्‍मार्टफोन, कीमत है इसकी 15,490 रुपए

इसमें 4020एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वोल्ट, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 18, 2019 15:18 IST
OPPO A9 launched in India for Rs 15,490- India TV Paisa
Photo:OPPO A9

OPPO A9 launched in India for Rs 15,490

नई दिल्‍ली। चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता ओप्‍पो ने गुरुवार को भारत में एक नया स्‍मार्टफोन ए9 लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15,490 रुपए है।

इस डिवाइस में 6.53 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो 19.5:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आता है। स्‍क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 की प्रोटेक्‍शन प्रदान की गई है। स्‍मार्टफोन में 16 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍सल का रियर डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्‍फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिवाइस माली जी72 एमपी3 जीपीयू के साथ ओक्‍टाकोर मीडिया टेक हेलियो पी70 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 4जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है।

ओप्‍पो इंडिया के सीईओ चार्लेस वोंग ने एक बयान में कहा कि हमारे भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिए कीमत बहुत बड़ा मुद्दा है। इसलिए ओप्‍पो ए9 के साथ हमारा लक्ष्‍य किफायती कीमत पर उपभोक्‍ताओं को एक असाधारण अनुभव की पेशकश करना है।

ओप्‍पो ए9 का फ्रंट कैमरा एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी से सुसज्जित है, जो 130 से अधिक माथे के बिंदुओं को पहचान सकता है और इसमें एक फेस स्लिमिंग फीचर भी है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है, जो कि कलर ओएस 6.0 पर आधारित है। इसमें 4020एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, वोल्‍ट, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement