Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में जल्द लॉन्च होगा oppo k3​, जानिए स्पेसिफिकेशन-फीचर्स​ और कीमत के बारे में

भारत में जल्द लॉन्च होगा oppo k3​, जानिए स्पेसिफिकेशन-फीचर्स​ और कीमत के बारे में

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपने नए स्मार्टफोन  Oppo K3 को इसी महीने के अंत में लॉन्च कर सकती है। जानिए संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स के बारे में।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : July 07, 2019 13:29 IST
oppo k3 smartphone pop selfie camera launch india month know about specifications, features and pric- India TV Paisa

oppo k3 smartphone pop selfie camera launch india month know about specifications, features and price 

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (oppo) भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K3 को इसी महीने के अंत में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें इस साल ही मई में कंपनी ने इसे चीन के बाजार में पेश किया था। Amazon India की वेबसाइट पर ‘Notify Me' टीजर पेज लाइव किया गया है। Oppo K1 का अपग्रेड Oppo K3 होगा। ​टीजर पेज पर ओप्पो द्वारा साझा किए गए स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन जैसे फीचर Oppo K3 की ही ओर इशारा देते हैं। इसके अलावा ‘3.0' शब्द इस्तेमाल जाने-अनजाने में बता ही देता है कि टीजर पेज Oppo K3 का ही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Oppo K3 10 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले Oppo K3 बीते महीने चीन में लॉन्च किया गया था। टीजर पेज पर 91.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो का जिक्र है। ओप्पो के3 की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो भी यही है। आई प्रोटेक्शन फीचर भी TUV Rheinland सर्टिफिकेशन की ओर इशारा है। Oppo K3 का डिस्प्ले इस तकनीक से लैस है। इससे ब्लू लाइट एमिशन कम हो जाता है। खबरों के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले है।

Oppo K3 की संभावित कीमत 

चीनी मार्केट में ओप्पो के3 के 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपये) है। 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है और इसकी कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 23,200 रुपये) है। भारत में कीमत को लेकर अभी जानकारी नहीं है लेकिन यह 20 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है।

Oppo K3 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

  • डुअल-सिम (नैनो) वाला यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+(1080x2340 पिक्सल) +एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो बिना किसी नोच डिजाइन के 19:5:9 है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी रैम यानी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर से संचालित है।
  • फोन में गेमबूस्ट 2.0 पहले से ही प्री-इंस्टॉल है जो फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट जैसे फीचर्स से लैस है। Oppo K3 में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश दिया गया है। Oppo K3 में एआई पोर्टेट मोड और एआई सीन डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
  • सॉफ्टवेयर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके डार्क शॉट्स को ब्राइट करने के लिए अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0 फीचर दिया गया है। Oppo K3 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 64 जीबी, दूसरा 128 जीबी और तीसरा 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ। 
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo K3 में जान फूंकने के लिए 3,765 एमएएच की नॉन रिमूवल बैटरी दी गई है जो ओप्पो वूक 3.0 तकनीक के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अब बात कंपनी के नए वूक और सुपर वूक पावर बैंक की। Oppo वूक 20 वाट टू-वे चार्जिंग सपोर्ट तो वहीं दूसरी ओर ओप्पो सुपर वूक 50 वाट टू-वे चार्जिंग सपोर्ट करता है। दोनों ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हैं।
  • Oppo K3 स्मार्टफोन का वजन 191 ग्राम है। इसका आकार 161.2×76.0×9.4mm है। फोन में कनेक्टिविटी के तौर पर WiFi 802.11 ac (2.4GHz+ 5GHz), Dual 4G VoLTE, Bluetooth 5, USB Type-C and GPS + GLONASS मौजूद है।
 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement