Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. OPPO 28 मई को भारत में लॉन्‍च करेगी Reno स्‍मार्टफोन, फीचर्स और कीमत के बारे में हुआ ये खुलासा

OPPO 28 मई को भारत में लॉन्‍च करेगी Reno स्‍मार्टफोन, फीचर्स और कीमत के बारे में हुआ ये खुलासा

चीन के बाजार में स्टैंडर्ड रेनो के 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (450 डॉलर या 31,500 रुपए) है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 14, 2019 13:40 IST
OPPO set to unveil Reno series in India this month- India TV Paisa
Photo:OPPO RENO

OPPO set to unveil Reno series in India this month

नई दिल्‍ली। प्रीमियम स्‍मार्टफोन सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी ओप्‍पो 28 मई को भारत में अपना नया फ्लैगशिप रेनो स्‍मार्टफोन की सीरीज को लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि यह फोन उन सभी बाजारों में उपलब्‍ध होगा, जहां उसका परिचालन है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि चीन और यूरोप में हाल ही में लॉन्‍च किए गए इस फोन को बेहतर प्रतिक्रिया हासिल हुई है और अब ओप्‍पो रेनो को भारत में लाने की तैयारी है।

Oppo Reno में स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और एक 10x ऑप्टिकल जूम लेंस होगा। हालांकि, ओप्‍पो के इस नए फोन में नॉच नहीं होगा। पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक रेनो में पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा होगा, जिससे इसकी स्‍क्रीन नॉचलेस होगी। लीक से यह भी पता चला है कि रेनो में इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट स्‍कैनर होगा।

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार ओप्‍पो अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन रेनो को दो वर्जन -रेनो और रेनो 10x जूम एडिशन- में लॉन्‍च करेगी। पहले वर्जन में 6.4 इंच ओएलईडी स्‍क्रीन, स्‍नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एक सेकेंडरी अल्‍ट्रावाइड कैमरा होगा। जबकि दूसरे वर्जन में 6.6 इंच डिस्‍प्‍ले, स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 10x जूम का तीसरा कैमरा होगा, जिसके बारे में ओप्‍पो काफी समय से चर्चा कर रही है। दोनों ही फोन में एनएफसी और वीओओसी 3.0 फास्‍ट चार्जिंग फीचर होगा।

चीन के बाजार में स्‍टैंडर्ड रेनो के 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (450 डॉलर या  31,500 रुपए) है। वहीं इसके 6जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (490 डॉलर या 34,500 रुपए) और 8जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (540 डॉलर या 37,800 रुपए) है।

रेनो के 10x जूम एडिशन के 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (600 डॉलर या 42,000 रुपए), 6जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी की कीमत 4,499 युआन ( 670 डॉलर या 46,900 रुपए) और 8जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (710 डॉलर या 49,700 रुपए) है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement