Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. DSLR कैमरे की तरह 10x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ लॉन्‍च होगा Oppo Reno, कीमत के बारे में चला ये पता

DSLR कैमरे की तरह 10x ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ लॉन्‍च होगा Oppo Reno, कीमत के बारे में चला ये पता

रेनो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा, जिससे इसकी स्क्रीन नॉचलेस होगी। लीक से यह भी पता चला है कि रेनो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

Written by: Abhishek Shrivastava
Published : Apr 18, 2019 03:26 pm IST, Updated : Apr 18, 2019 03:50 pm IST
Oppo announces Reno flagship phone with 10x zoom lens- India TV Paisa
Photo:OPPO RENO

Oppo announces Reno flagship phone with 10x zoom lens

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Reno को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह कंपनी का 2019 में पहला ऐसा डिवाइस होगा जो हाई-एंड स्‍पेसिफ‍िकेशंस के साथ लॉन्‍च होगा। इससे पहले कंपनी ने 2018 में Find X को लॉन्‍च किया था। Oppo Reno में स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और एक 10x ऑप्टिकल जूम लेंस होगा। हालांकि, ओप्‍पो के इस नए फोन में नॉच नहीं होगा।   

पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक रेनो में पॉप-अप सेल्‍फी कैमरा होगा, जिससे इसकी स्‍क्रीन नॉचलेस होगी। लीक से यह भी पता चला है कि रेनो में इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट स्‍कैनर होगा।

The Verge की रिपोर्ट के अनुसार ओप्‍पो अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन रेनो को दो वर्जन -रेनो और रेनो 10x जूम एडिशन- में लॉन्‍च करेगी। पहले वर्जन में 6.4 इंच ओएलईडी स्‍क्रीन, स्‍नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और एक सेकेंडरी अल्‍ट्रावाइड कैमरा होगा। जबकि दूसरे वर्जन में 6.6 इंच डिस्‍प्‍ले, स्‍नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 10x जूम का तीसरा कैमरा होगा, जिसके बारे में ओप्‍पो काफी समय से चर्चा कर रही है। दोनों ही फोन में एनएफसी और वीओओसी 3.0 फास्‍ट चार्जिंग फीचर होगा।

चीन के बाजार में स्‍टैंडर्ड रेनो के 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (450 डॉलर या  31,500 रुपए) होगी। वहीं इसके 6जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (490 डॉलर या 34,500 रुपए) और 8जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (540 डॉलर या 37,800 रुपए) होगी।

रेनो के 10x जूम एडिशन के 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (600 डॉलर या 42,000 रुपए), 6जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी की कीमत 4,499 युआन ( 670 डॉलर या 46,900 रुपए) और 8जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (710 डॉलर या 49,700 रुपए) होगी।

वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओप्‍पो अपने नए फोन रेनो को लॉन्‍च करने के लिए 24 अप्रैल को ज्‍यूरिख में एक ग्‍लोबल लॉन्‍च इवेंट का आयोजन कर रही है। इसी इवेंट में भारत, यूरोप और अन्‍य बाजारों के लिए इस फोन की कीमत की घोषणा की जाएगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement