Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. OPPO फोन खरीदने वालों के लिए आई खुशखबरी, कंपनी लेकर आई अपने लोकप्रिय मॉडल पर आकर्षक ऑफर

OPPO फोन खरीदने वालों के लिए आई खुशखबरी, कंपनी लेकर आई अपने लोकप्रिय मॉडल पर आकर्षक ऑफर

ओप्पो की फैनटास्टिक डे सेल की शुरुआत 17 अप्रैल से पेटीएम और अमेजन पर हो चुकी है। यह सेल 19 अप्रैल तक चलेगी।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : April 17, 2019 15:00 IST
OPPO- India TV Paisa
Photo:OPPO

OPPO announces striking deals during Fantastic Day Sale on Paytm and Amazon

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड ओप्‍पो ने आज अपने चुनिंदा स्‍मार्टफोन मॉडल्‍स पर आकर्षक एक्‍सचेंज ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत ओप्‍पो के F9 Pro, A3s, A5, A7, R17 Pro, R17 और हाल ही में लॉन्‍च हुए F11 Pro को शामिल किया गया है। ओप्‍पो की फैनटास्टिक डे सेल की शुरुआत 17 अप्रैल से पेटीएम और अमेजन पर हो चुकी है। यह सेल 19 अप्रैल तक चलेगी।

आकर्षक एक्‍सचेंज ऑफर्स के अलावा उपभोक्‍ता ओप्‍पो के लोकप्रिय डिवाइस को नो कॉस्‍ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। विभिन्‍न बैंक 12 माह की अवधि तक के लिए नो कॉस्‍ट ईएमआई विकल्‍प दे रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले फैनटास्टिक डे सेल में उपभोक्‍ता ओप्‍पो के सबसे ज्‍यादा बिकने वाले मिड-रेंज सेगमेंट वाले मॉडल्‍स को आकर्षक एक्‍सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।  

इस सेल के दौरान 48एमपी और 5एमपी डुअल रियर कैमरा सिस्‍टम वाला हाल ही में लॉन्‍च हुए ओप्‍पो एफ11 प्रो को 2500 रुपए के एक्‍सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। इसी के साथ 6जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वाले ओप्‍पो एफ9 प्रो, जिसमें वीओओसी फास्‍ट चार्जिंग, वाटरड्रॉप नॉच और एआई सेल्‍फी कैमरा है, को भी 2500 रुपए के एक्‍सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।

ओप्‍पो A3s इस सेल में 1250 रुपए के एक्‍सचेंज ऑफर के साथ उपलब्‍ध कराया गया है। ओप्‍पो ए5 भी यहां 1250 रुपए के एक्‍सचेंज ऑफर के साथ उपलब्‍ध होगा। बजट ब्‍लॉकबस्‍टर ओप्‍पो ए7 को 2000 रुपए के एक्‍सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है।

ओप्‍पो फैनटास्टिक डे ऑफर

मॉडल

एक्‍सचेंज ऑफर  वर्तमान कीमत एक्‍सचेंज ऑफर के बाद प्रभावी कीमत
F9 PRO 6GB | 64 GB 2500 रुपए 17990 14490
A3s (32GB) 1250 रुपए 10990 9740
A5 4GB| 64GB 1250 रुपए 12990 11,740
A7 (4GB|64GB) 2000 रुपए 13990 11,990
R17 Pro 5000 रुपए 39990 34,990
R17 3000 रुपए 28990 25,990
F11 Pro 2500 रुपए 24990 22,490

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement