Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 20 जनवरी को भारत में लॉन्‍च होगा Oppo A83 स्‍मार्टफोन, कीमत होगी 13,900 रुपए

20 जनवरी को भारत में लॉन्‍च होगा Oppo A83 स्‍मार्टफोन, कीमत होगी 13,900 रुपए

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo A83 20 जनवरी को लॉन्‍च करने जा रही है। शनिवार को लॉन्‍च होने वाले इस स्‍मार्टफोन की कीमत 13,900 रुपए हो सकती है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : January 16, 2018 13:45 IST
Oppo A83 Smartphone- India TV Paisa
Oppo A83 Smartphone

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन Oppo A83 20 जनवरी को लॉन्‍च करने जा रही है। शनिवार को लॉन्‍च होने वाले इस स्‍मार्टफोन की कीमत 13,900 रुपए हो सकती है। उम्‍मीद की जा रही है कि लॉन्‍च के कुछ दिनों बाद ही यह फोन खरीदारी के लिए उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में Oppo ने इस स्‍मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्‍च किया था। इसकी कीमत 1,399 युआन यानी लगभग 13,600 रुपए थी।

Oppo A83 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Oppo A83 में 5.7 इंच का एचडी+ (720 ×1440 पिक्सल) डिसप्‍ले दिया गया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम व 32GB स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी इंटरनल स्‍टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा।

Oppo A83 की बैटरी और कनेक्टिविटी

ओप्पो ए83 एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। इसे पावर देने के लिए 3180 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement