Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 12,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्‍च हुई Realme 6 स्‍मार्टफोन सीरीज, 4300 mAh बैटरी और 64MP क्‍वाड रियर कैमरा है खास

12,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्‍च हुई Realme 6 स्‍मार्टफोन सीरीज, 4300 mAh बैटरी और 64MP क्‍वाड रियर कैमरा है खास

Realme India के सीईओ माधव सेठ ने बताया कि Realme 6 और Realme 6 Pro को उपभोक्ताओं के फीडबैक पर भारत में ही तैयार किया गया है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 05, 2020 19:43 IST
Realme 6 series with 90Hz display launched in India- India TV Paisa

Realme 6 series with 90Hz display launched in India

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता रियलमी ने गुरुवार को भारत में अपनी रियलमी 6 सीरीज स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। इस सीरीज के सभी स्‍मार्टफोन 90 हर्ट्ज अल्‍ट्रा स्‍मूथ डिस्‍प्‍ले के साथ आते हैं और इस सीरीज की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए है।  रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो दोनों ही 64एमपी आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस संचालित क्‍वाड रियर कैमरा, 30वाट फ्लैश चार्जर, 4300एमएएच बैटरी और एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई से लैस है। इसका चार्जर फोन को 60 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।

रियलमी ने अपना स्‍मार्ट बैंड भी लॉन्‍च किया है, जिसमें 2.4सेमी लार्ज कलर डिस्‍प्‍ले, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनीटर, यूएसबी डायरेक्‍ट चार्ज, स्‍मार्ट नोटिफ‍िकेशन, इंटेलीजेंट स्‍पोर्ट ट्रैकर पर्सनालाइज्‍ड डायल फेस, स्‍लीप क्‍वालिटी मॉनिटर और रियलमी लिंक एप से सुसज्जित है। इसकी कीमत 1499 रुपए है।  

Realme 6 series with 90Hz display launched in India

Realme 6 series with 90Hz display launched in India

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने बताया कि रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो दोनों को उपभोक्‍ताओं के फीडबैक पर भारत में ही तैयार किया गया है। रियलमी 6 सीरीज में कंपनी ने कुल 6 मॉडल पेश किए हैं। तीन रियलमी 6 में और तीन रियलमी 6 प्रो में। रियलमी 6 का 4जीबी रैम+64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। 8जीबी रैम+128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।

Realme 6 series with 90Hz display launched in India

Realme 6 series with 90Hz display launched in India

वहीं रियलमी 6 प्रो के 6जीबी रैम+64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए, 6जीबी रैम+128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8जीबी रैम+128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।  

Realme 6 series with 90Hz display launched in India

Realme 6 series with 90Hz display launched in India

रियलमी 6 मीडियाटेक हेलियो जी90टी चिप से संचालित है जो दो कलर ऑपश्‍न कोमेट व्‍हाइट और कॉमेट ब्‍लू में आएगा। यह स्‍मार्टफोन तीन कार्ड स्‍लॉट से लैस है और इसकी बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी।

रियलमी 6 प्रो दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है जो क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 720जी मोबाइल प्‍लेटफॉर्म पर रन करता है और यह भी तीन कार्ड स्‍लॉट से लैस है। रिलयमी 6 प्रो में कुल 6 कैमरे हैं, जिसमें डुअल वाइड एंगल फ्रंट कैमरा और 64एमपी क्‍वाड रियर कैमरा शामिल है। रियलमी 6 प्रो दो कलर ऑप्‍शन लाइटनिंग ब्‍लू और लाइटनिंग ऑरेंज में आएगा।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement