Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 6000mAh बैटरी, 4+64GB व ट्रिपल कैमरा वाला फोन हुआ 9,999 रुपये में लॉन्‍च, खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग

6000mAh बैटरी, 4+64GB व ट्रिपल कैमरा वाला फोन हुआ 9,999 रुपये में लॉन्‍च, खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग

रियलमी सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्लू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल 19 जनवरी से शुरू हो गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 19, 2021 13:47 IST
Realme C12 smartphone's 4GB RAM variant now in India- India TV Paisa
Photo:REALME@TWITTER

Realme C12 smartphone's 4GB RAM variant now in India

नई दिल्‍ली। रियलमी (Realme) ने मंगलवार को अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन रियलमी सी12 (Realme C12) का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है। इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरिजनल मॉडल की तरह ही हैं।

रियलमी सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्‍लू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल 19 जनवरी से शुरू हो गई है। इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 20 जनवरी से प्रमुख स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि 10,000 रुपये सेगमेंट में उपभोक्‍ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए रियलमी ने इस जरूरत को पूरा करने के लिए सी 12 के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्‍च किया है।

रियलमी सी 12 में 6.5 इंच एलसीडी एचडी प्‍लस ड्यू-ड्रॉप नॉच डिस्‍प्‍ले और 20:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो है। फोन में मीडियाटेक हेलियो जी35 चिपसेट लगा हुआ ह और यह 3/4जीबी रैम, 32/64जीबी स्‍टोरेज को सपोर्ट करता है। स्‍मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्‍सल का प्रमुख लेंस, 2 मेगापिक्‍सल का मोनोक्रॉम (बी/डब्‍ल्‍यू सेंसर) और एक 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो सेंसर है।

इसके स्‍क्रीन पर एक वाटरड्रॉप-स्‍टाइल नॉच दिया गया है, जिसमें 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। यह फोन 6000एमएएच बैटरी से लैस है और यह 10वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्‍लॉट (स्‍टोरेज बढ़ाने के लिए), माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम ऑडियो जैक पोर्ट, रियर फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, 4जी एलटीई, वाईफाई 2.4गीगाहर्ट्ज, ब्‍लूटूथ 5.0 और जीपीएस दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास हैं 14504 रुपये, तो आप भी उठा सकते हैं मोटी कमाई के इस मौके का फायदा

यह भी पढ़ें: WhatsApp से प्रतियोगिता में हारी ये कंपनी, की अपनी मैसेजिंग सर्विस बंद करने की घोषणा

यह भी पढ़ें: PM kisan Samman yojana: लाखों किसानों को अबतक नहीं मिला 7वीं किस्‍त का पैसा, जानिए क्‍या है वजह

यह भी पढ़ें: OMG! 100 रुपये लीटर होने वाला है पेट्रोल, डीजल भरवाने में भी छूटेंगे अब पसीने....

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement