Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme ने किया लैपटॉप मार्केट में प्रवेश, दो सस्‍ते लैपटॉप के साथ लॉन्‍च किया GT 5G फोन

Realme ने किया लैपटॉप मार्केट में प्रवेश, दो सस्‍ते लैपटॉप के साथ लॉन्‍च किया GT 5G फोन

रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन स्मार्ट 5जी तकनीक के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 120 हट्र्ज सुपर अमोल्ड फुल-स्क्रीन और 360 हट्र्ज टच सैंपलिंग रेट है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 18, 2021 19:23 IST
realme forays into laptop market in India unveils GT 5G phones - India TV Paisa
Photo:REALME@TWITTER

realme forays into laptop market in India unveils GT 5G phones

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने बुधवार को रियलमी बुक (स्लिम) लैपटॉप को लॉन्‍च करने के साथ ही लैपटॉप बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह लैपटॉप दो रंगों में उपलब्ध होगा, रियल ग्रे और रियल ब्लू। दो संस्करण-11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर 8जीबी+256जीबी की कीमत 44,999 रुपये और 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर 8जीबी+ 512जीबी के साथ 30 अगस्त को होने वाली पहली सेल के लिए इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसकी कीमत 56,999 रुपये है।

रियलमी ने बुधवार को दो स्मार्टफोन रियलमी जीटी 5जी और रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी को भी लॉन्‍च किया है। जीटी मास्टर एडिशन स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट- 6जीबी+ 128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमश: 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये है। जीटी 5 डैशिंग सिल्वर और डैशिंग ब्लू में 8जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है, साथ ही डुअल-टोन लेदर डिजाइन वेरिएंट, रेसिंग येलो, 12जीबी प्लस 256जीबी वेरिएंट में 41,999 रुपये है।

रियलमी के उपाध्यक्ष व रियलमी इंडिया और यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने एक बयान में कहा कि लैपटॉप बाजार में प्रवेश करने पर हम अपनी '1 प्लस5 प्लस टी' रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, हमारा पहला लैपटॉप - रियलमी बुक (स्लिम)। रियलमी का लक्ष्य भारत का नंबर 1 बनना है। नंबर 1 ऑनलाइन लैपटॉप ब्रांड और रियलमी बुक (स्लिम) इस दिशा में हमारा पहला बड़ा कदम है।

रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन स्मार्ट 5जी तकनीक के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 120 हट्र्ज सुपर अमोल्ड फुल-स्क्रीन और 360 हट्र्ज टच सैंपलिंग रेट है। कंपनी ने दावा किया कि यह 65वाट सुपरडार्ट चार्ज और 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसे लगभग 35 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 64एमपी का सोनी ट्रिपल कैमरा है, जिसमें एक नया अपग्रेडेड मल्टी-फ्रेम सिंथेसिस एल्गोरिथम है जो 108एमपी के करीब स्पष्टता देता है और यह सोनी 16एमपी अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा के साथ भी आता है।

रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी 5जी फ्लैगशिप प्रोसेसर का उपयोग करता है, जो मौजूदा 6एमएम उन्नत प्रक्रिया, चार ए78 आर्किटेक्चर सुपर कोर को अपनाता है, और मुख्य आवृत्ति 2.4गीगाहट्र्ज तक है, जो एक व्यापक और शक्तिशाली प्रदर्शन अनुभव लाती है। स्मार्टफोन 120हट्र्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 360हट्र्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है और इसमें 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 वाइड कलर डिस्प्ले है।

इसमें 4300एमएएच की बैटरी और 65वाट लो-वोल्टेज हाई करंट फ्लैश चार्जिग की सुविधा है और यह 3सी-प्रमाणित डुअल-सेल डिजाइन को अपनाता है, जो उच्च चार्जिग दक्षता में मदद करता है और इसे उपयोग करने के लिए सुरक्षित बनाता है। इसमें 64एमपी का प्राइमरी कैमरा और 32एमपी का सोनी सेल्फी कैमरा है। रियलमी जीटी 5जी रीयलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनलों पर 25 अगस्त से उपलब्ध होगा, जबकि मास्टर संस्करण 26 अगस्त से उपलब्ध होगा।

रियलमी बुक में 3:2 स्क्रीन अनुपात के साथ 14 इंच का फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, डीटीएस द्वारा स्टीरियो साउंड, हरमन द्वारा शक्तिशाली बास ध्वनि और 65ह सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ 11 घंटे की बैटरी लाइफ है। लैपटॉप विंडोज 10 होम संस्करण को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2019 के साथ प्रीलोडेड बूट करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement