Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 25 जून को भारत में लॉन्‍च होगा realme X3 और realme X3 सुपरजूम स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या होंगे फीचर्स

25 जून को भारत में लॉन्‍च होगा realme X3 और realme X3 सुपरजूम स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या होंगे फीचर्स

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस एसओसी प्रोसेसर और 12 इंच रैम, 120एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 18, 2020 13:46 IST
Realme x3 and realme x3 superzoom to launch in india on june 25 - India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Realme x3 and realme x3 superzoom to launch in india on june 25 

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी  रियलमी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह 25 जून को भारत में रियलमी एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने ट्वीट कर कहा कि आप जिस एक्स का इंतजार कर रहे हैं, हम आपके लिए 60एक्स सुपर जूम के साथ रियलमी एक्स3, रियलमी एक्स3 सुपरजूम लॉन्च करने जा रहे हैं। यह डिवाइस भारतीय बाजार में 25 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

रियलमी एक्स3 सुपर जूम को पिछले महीने 5एक्स ऑप्टिकल जूम और 120एचजेड डिस्प्ले के साथ यूरोप में 499 यूरो में लॉन्च किया गया था। रियलमी एक्स3 सुपरजूम 6.6 इंच की एफएचडी प्लस डिस्पले के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस एसओसी प्रोसेसर और 12 इंच रैम, 120एचजेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है।

स्मार्टफोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 64एमपी का दिया जा सकता है। इसके अलावा 8एमपी का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है, जो कि 5एक्स ऑप्टिक और 60एक्स डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, इसमें 8एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2एमपी का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

फोन को पावर देने के लिए 4,200 एमएएच की बैटरी है। फोन में टाइप सी पोर्ट से फास्ट चार्जिंग फीचर भी हो सकता है। इस बीच, रियलमी3 में 6.57-इंच की एफएचडी डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4,100एमएच की बैटरी सपोर्ट और 48एमपी प्राइमरी सेंसर और 8एमपी सेकेंडरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement