
Redmi Note 9 launched at Rs 11,999, first sale on 24 july
नई दिल्ली। शाओमी इंडिया ने सोमवार को अपना नया नोट फोन रेडमी नोट 9 को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। इस फोन की पहली सेल 24 जुलाई को शुरू होगी। रेडमी नोट 9 पहला ऐसा फोन है जो इनबिल्ट डॉक्यूमेंट स्कैनर मोड के साथ आता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट रीडर को कैमरा मॉड्यूल में फिट किया गया है। इसमें 6.53 इंच फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास 5 और पी2आई टेक्नोलॉजी की सुरक्षा से लैस है।
रेडमी नोट 9 भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मेडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लैंस 48 मेगापिक्सल के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। रेडमी नोट 9 में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
रेडमी नोट 9 एचडी ऑनलाइन गेमिंग के साथ आता है, जो गेम लवर्स को इंटेस गेमिंग सेशन प्रदान करता है। रेडमी नोट 9 तीन वेरिएंट्स 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी, 4जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी और 6जीबी रैम व 128जीबी इंटरनल मेमोरी में आएगा। रेडमी नोट 9 के 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। इसके 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कमत 14,999 रुपए है। कंपनी ने अपने मिड-वेरिएंट 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
रेडमी नोट 9 में 5020 एमएएच की बैटरी है। रेडमी नोट 9 की बैटरी 22.5वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन बॉक्स में 22.5वाट एडप्टर के साथ आएगा। नोट 9 इसके साथ ही 9वाट रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 9 तीन कलर ऑप्शन एक्वा ग्रीन, पेबल ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में आएगा। रेडमी नोट 9 में 3.5एमएम हेडफोन जैक के साथ 2+1 सिम स्लॉट अैर 512 जीबी तक मेमोरी एक्सपेंडेबल की सुविधा है।
इससे पहले कंपनी का रेडमी नोट 8 दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन था। 2019 की चौथी तिमाही में यह नंबर वन एंड्रॉयड फोन था। शाओमी मेक इंडिया के तहत 99 प्रतिशत स्मार्टफोन का निर्माण भारत में ही कर रही है और इसके यहां 7 विनिर्माण संयंत्र हैं।